सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया दीपावली बाजार का उद्याटन लोकल फार वोकल को दें बढ़ावा, बाजार सुव्यवस्थित लगाएं : सांसद दर्शन सिंह चौधरी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 17 October 2025

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया दीपावली बाजार का उद्याटन लोकल फार वोकल को दें बढ़ावा, बाजार सुव्यवस्थित लगाएं : सांसद दर्शन सिंह चौधरी


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया दीपावली बाजार का उद्याटन 

लोकल फार वोकल को दें बढ़ावा, बाजार सुव्यवस्थित लगाएं : सांसद दर्शन सिंह चौधरी 


नर्मदापुरम्। नगरपालिका द्वारा एसएनजी ग्राउंड में आयोजित दीपावली बाजार का उद्याटन  शुक्रवार को सांसद दर्शनसिंह चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार सुव्यवस्थित लगना चाहिए, लोकल फार वोकल को बढ़ावा दें। इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। साथ ही जो एसएनजी ग्राउंड के बाहर दीपावली की सामग्री से संबंधित दुकानें लगी हैं उनको भी ग्राउंड में लेकर आएं। नपा का अतिक्रमण दल विशेष रूप से यह ध्यान रखें कि त्यौहारी बाजार के समय सड़क मार्ग किसी भी तरह से अवरूद्ध न हो। 

इस अवसर पर सांसद श्री चौधरी ने बाजार से सामग्री खरीदकर नेकी दीवार पर दान की और आम नागरिकों, जनप्रतिनिधिगणों से आव्हान किया कि नेकी दीवार पर अधिक से अधिक सामग्री का दान करें जिससे कि नगर में जरूरतमंद परिवारों के काम आ सके। बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर उन्होंने दुकानदारों से चर्चा कर उनको दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर उनके साथ नपाध्यक्ष नीतू यादव, भाजपा नेता हंस राय, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अमित माहाला, वंदना दुबे, मनोज शर्मा, अमित तिवारी, नगरपालिका से उपयंत्री दीक्षा तिवारी, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी, अतिक्रमण दल प्रभारी, कपिल चौहान आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here