मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्प्रिंगडेल्स स्कूल के “परोपकार क्लब” ने वृद्धाश्रम एवं सरकारी विद्यालयों में मनाई दीपावली
नर्मदा पुरम। दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नर्मदापुरम द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के Philanthropy Club (परोपकार क्लब) के माध्यम से सेवा एवं सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाया गया। विद्यालय के शिक्षकों एवं NCC के विद्यार्थियों के द्वारा आसरा वृद्धाश्रम, बांद्राभान में दीपावली के उपलक्ष्य में उपस्थित वृद्धजनों को नए कपड़े, साड़ियाँ एवं फल वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मानवीय दिव्याङ्ग विशेष संस्था के बच्चों को मिठाइयाँ एवं फुलझड़ियाँ वितरित कीं जिसे पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बनता था। सरकारी प्राथमिक शाला आईटीआई रोड में भी विद्यालय परिवार की ओर से मिठाइयाँ एवं फुलझड़ियाँ वितरित की गईं जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। विद्यालय में विगत बीस दिन से विद्यार्थियों के द्वारा पुरानी परन्तु उपयोगी सामग्री एकत्रित की जा रही थी जो कि वंचित बच्चों के लिए उपयोगी हो सकती है, उन्हें एकत्रित कर बीटीआई स्थित गरीब बच्चों को वितरित किया गया ताकि उनके जीवन के कुछ अभाव को कम किया जा सके।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने परोपकार क्लब के सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए एवं उनकी परोपकार की भावना की सराहना करते हुए कहा कि “यदि हमारे छोटे-से प्रयास से किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान आ जाए, तो इससे बड़ा परोपकार और क्या हो सकता है।” कार्यक्रम का समापन सभी के साथ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ साझा करते हुए किया।

No comments:
Post a Comment