मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
द चैम्प्स फन स्कूल में मनाया गया "वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे”
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर मनाया जाता है “वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे"
नर्मदा पुरम। ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फ़न स्कूल में आज वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे कार्यक्रम मनाया गया। यह कार्यक्रम डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है डॉ. कलाम जी चाहते थे कि उनका जन्मदिन स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाए, उस भावना के साथ विद्यालय में आज से इस दिन को स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाने की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती श्वेता चौबे, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड सदस्य उपस्थित रहीं। उनके साथ सुश्री रुचि अग्निहोत्री, नेशनल आर्टिस्ट (मधुबनी पेंटिंग) तथा डॉ. मनदीप गुरवानी ( होम्योपैथिक प्रैक्टिशनर) उपस्थित रहे। इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी, प्रिंसिपल डॉ. आशीष चटर्जी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथियों के स्वागत के उपरांत बच्चों को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई, जिससे बच्चों ने कलाम जी के संघर्ष, मेहनत और सपनों को साकार करने की प्रेरणा प्राप्त की।
आज विद्यालय में हैंडराइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्री-प्राइमरी और प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिए गए।
प्रिंसिपल डॉ. आशीष चटर्जी ने बच्चों को स्टूडेंट्स डे की शुभकामनाएँ देते हुए विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और अन्य विद्यार्थियों को सुंदर लिखने एवं नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने दीवाली के अवसर पर चल रही “लोकल फ़ॉर वोकल” थीम के बारे में भी जानकारी दी और सभी को शुभकामनाएँ दीं।
सभी अतिथियों ने अपने विचारों के माध्यम से विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि उन्हें इस विद्यालय के कार्यक्रमों में शामिल होकर अत्यंत प्रसन्नता होती है क्योंकि यह विद्यालय हर आयोजन को पूरे उत्साह और समर्पण के साथ मनाता है। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना की और जिन विद्यार्थियों को पुरस्कार नहीं मिला, उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती नेहा राठौर और श्रीमती स्नेहा राजपूत रहीं, जबकि मंच संचालन सुश्री योगिता अरोरा ने किया। कोऑर्डिनेटर श्रीमती रीना मालवीय, एडमिन ऑफिसर श्रीमती विनीता जसलानी तथा सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


No comments:
Post a Comment