मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थों की जांच का अभियान जारी
जिला प्रशासन के निर्देश पर
सिवनी मालवा। अनुविभागीय अधिकारी सिवनी मालवा सरोज परिहार के निर्देशन में नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान के साथ खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें साईं स्वीट्स बानापुरा से बर्फी और कुंदा ओम राजस्थान मिष्ठान भंडार से पिस्ता बर्फी, मावा के नमूने लिए गए।
साथ ही रिलायंस रिटेल लिमिटेड के स्मार्ट प्वाइंट का संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें मौके पर वेस्ट बिफोर निकले हुए खाद्य सामग्री का प्रदर्शन और विक्रय होना पाया गया तब खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा आटा चावल और मूंग के नमूने जांच हेतु लिए गए और संबंधित फर्म को नोटिस जारी किया गया।
वेस्ट बिफोर तिथि निकल शेष आटा और चावल जप्त किए गए तथा मौके पर उपस्थित खाद्य कारोबार करता की सहमति से बेस्ट बिफोर निकले अन्य लस्सी और खराब हो चुके खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया गया।
नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उक्त अभियान जिला प्रशासन के निर्देशन में सतत रूप से जारी रहेगा।


No comments:
Post a Comment