बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला उत्सव मनाया मायके से वापस जा रही माँ दुर्गा को दी विदाई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 2 October 2025

बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला उत्सव मनाया मायके से वापस जा रही माँ दुर्गा को दी विदाई


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला उत्सव मनाया

मायके से वापस जा रही माँ दुर्गा को दी विदाई


एके एन न्यूज नर्मदापुरम। बंगाली एसोसिएशन द्वारा षष्ठी से आयोजित दुर्गोत्सव में आज पांचवें और अंतिम दिन प्रातः अपराजिता पूजा के बाद दर्पण विसर्जन हुआ। दोपहर में सुहागिन महिलाओं ने माँ दुर्गा को सिंदूर अर्पण कर उनका पान मिष्टी से वरण कर अपने ससुराल वापस जाने हेतु शुभकामनाएं दी। 

माँ दुर्गा को सिंदूर लगाने के बाद एक दूसरे को भी सिंदूर लाने के उत्साह में सिंदूर खेला उत्सव हो गया। आनंद उत्सव के ये पांच दिन समाप्त होने के पश्चात नाम आंखों के साथ और अगले वर्ष पूजा को और उत्साह के साथ मनाने के जोश भरे जयकारों के साथ सपरिवार विसर्जन शोभायात्रा में जाकर माँ को विदाई दी। 

विसर्जन शोभायात्रा के पश्चात बिजया सम्मेलनी का आयोजन होगा जिसमें सभी गुरुजनों के चरण स्पर्श कर,  उन्नति का आशीर्वाद लेंगे और एक दूसरे से गले मिलकर विजया दशमी और दशहरे की शुभकामनाएं देंगे। नर्मदापुरम बंगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशीष चटर्जी ने सभी सदस्यों समेत नगरवासियों को विजया दशमी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक यह त्यौहार सबके जीवन में माँ की कृपा से सुख, समृद्धि और आनंद लाए।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here