मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला उत्सव मनाया
मायके से वापस जा रही माँ दुर्गा को दी विदाई
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। बंगाली एसोसिएशन द्वारा षष्ठी से आयोजित दुर्गोत्सव में आज पांचवें और अंतिम दिन प्रातः अपराजिता पूजा के बाद दर्पण विसर्जन हुआ। दोपहर में सुहागिन महिलाओं ने माँ दुर्गा को सिंदूर अर्पण कर उनका पान मिष्टी से वरण कर अपने ससुराल वापस जाने हेतु शुभकामनाएं दी।
माँ दुर्गा को सिंदूर लगाने के बाद एक दूसरे को भी सिंदूर लाने के उत्साह में सिंदूर खेला उत्सव हो गया। आनंद उत्सव के ये पांच दिन समाप्त होने के पश्चात नाम आंखों के साथ और अगले वर्ष पूजा को और उत्साह के साथ मनाने के जोश भरे जयकारों के साथ सपरिवार विसर्जन शोभायात्रा में जाकर माँ को विदाई दी।
विसर्जन शोभायात्रा के पश्चात बिजया सम्मेलनी का आयोजन होगा जिसमें सभी गुरुजनों के चरण स्पर्श कर, उन्नति का आशीर्वाद लेंगे और एक दूसरे से गले मिलकर विजया दशमी और दशहरे की शुभकामनाएं देंगे। नर्मदापुरम बंगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशीष चटर्जी ने सभी सदस्यों समेत नगरवासियों को विजया दशमी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक यह त्यौहार सबके जीवन में माँ की कृपा से सुख, समृद्धि और आनंद लाए।

No comments:
Post a Comment