मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*विधायक, नपाध्यक्ष द्वारा कराया गया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ*
मशीनों की पूजन कर, निर्माण एजेंसी को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए
एके एन न्यूज नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद द्वारा नगर में विकास लगातार किए जा रहे हैं। विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 7 में संतन जो झोपड़ों से लेकर डा पाठक के मकान तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक डॉ सीताशरण शर्मा और नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पं. पीयूष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मंडल अध्य सागर शिवहरे, वार्ड पार्षद और नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, प्रांशू राणे, सुनील राठौर, अर्पित मालवीय सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
कार्य प्रभारी रीना गुप्ता ने बताया कि सड़क की लंबाई करीब 300 मीटर और चौड़ाई 4.50 मीटर है। इसकी लगात करीब 25 लाख रुपए है। शुक्रवार को अतिथिगणों द्वारा मशीनों की पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया। सड़क निर्माण एजेंसी मोहिनी कंस्ट्रेक्शन के मोहन गुप्ता को नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

No comments:
Post a Comment