मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शरद पूर्णिमा पर माँ नर्मदा की महाआरती पंच विप्रजनों द्वारा की गई
नर्मदा पुरम। सेठानीघाट पर प्रति पूर्णिमा को होने वाली माँ नर्मदाजी की महाआरती स्नानदान पूर्णिमा ,शरद पूर्णिमा पर माँ नर्मदाजी की महाआरती पंच विप्रजनों द्वारा प्राचीन नर्मदा मंदिर के सामने महाआरती स्थल पर सायंकाल सम्पन्न हुई। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने महाआरती में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

No comments:
Post a Comment