मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब ने
देवेंद्र पटेल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया
श्री पटेल को जिले भर के पत्रकार साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 25 वर्षों से संचालित पत्रकारों की सर्वमान्य संस्था, सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (पब्लिक ट्रस्ट), भोपाल द्वारा "विधायिका एवं पत्रकारिता: लोकतंत्र के दो प्रमुख आधार स्तंभ" विषय पर केंद्रित 'मीडिया संवाद समारोह' का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और राजधानी भोपाल के महत्वपूर्ण पत्रकार साथियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा देवेन्द्र पटेल को नर्मदापुरम जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है श्री पटेल को सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर पत्रकारों मित्रो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि देवेंद्र पटेल प्रदेश के नंबर वन चैनल के जिला ब्यूरो चीफ एवं प्रिंट मीडिया में दैनिक अग्निवाड़ के ब्यूरो प्रमुख सहित साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक भी हैं। अनंत कीर्ति समाचार पत्र एवं परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।


No comments:
Post a Comment