मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थों की जांच का अभियान जारी
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया आकिप खान IAS के निर्देशन में तहसीलदार वैभव बैरागी के साथ खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा एवं कमलेश दियाबार के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें मालवा डेरी पर चार संदिग्ध बोरे और सपना स्वीट्स के यहां तीन संदिग्ध बोरे पाए गए। संबंधित जांच दल द्वारा उनका निरीक्षण किया गया, तो रिफाइंड पामोलिन ऑयल एवं वनस्पति से निर्मित खोवा बेस्ड स्वीट्स एवं हलवा श्रीजी ब्रांड पैक अवस्था में पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा उक्त नमूने जांच के लिए और शेष लगभग 408 किलो श्रीजी ब्रांड की खाद्य सामग्री जप्त की गयी।
नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उक्त अभियान जिला प्रशासन के निर्देशन में सतत रूप से जारी रहेगा।

No comments:
Post a Comment