युवा नेतृत्व और राष्ट्रीय एकता के लिए जिले भर में निकलेगी पदयात्राएं - सांसद - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 17 October 2025

युवा नेतृत्व और राष्ट्रीय एकता के लिए जिले भर में निकलेगी पदयात्राएं - सांसद


 

*युवा नेतृत्व और राष्ट्रीय एकता के लिए जिले भर में निकलेगी पदयात्राएं - सांसद 


नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरदार 150 यूनिटी मार्च अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। नर्मदापुरम जिले में यह पदयात्राएं 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। जनता कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, सामाजिक जिम्मेदारी और एकता की भावना को सशक्त करना है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने, सामाजिक चेतना बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगा। विशेष रूप से अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं को इस यात्रा का केंद्र बिंदु बनाया गया है। इस अभियान में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और सरदार 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम”जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। चयनित 150 युवा नेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

अभियान में जिला स्तरीय और राष्ट्रीय पदयात्राएं शामिल हैं। 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होने वाली जिला स्तरीय यात्राओं में तीन दिन तक 8-10 किलोमीटर की पैदल यात्राएं होंगी। स्कूलों और कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक जैसे आयोजन होंगे। युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, स्वदेशी संकल्प, योग शिविर, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया) तक 152 किमी की पदयात्रा निकाली जाएगी। मार्ग के 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन, एकता और विविधता पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रत्येक शाम सरदार गाथा कार्यक्रम में उनके जीवन और योगदान पर चर्चा होगी। 

सांसद श्री चौधरी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय एकता अभियान में भाग लेकर सरदार पटेल के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करें। पत्रकारवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नपाध्यक्ष नीतू यादव, डॉ.अखिलेश खंडेलवाल, वंदना दुबे, अमित माहाला, महेंद्र यादव (विधायक प्रतिनिधि) दीपक महालहा, गुलाब बैंकर, राहुल ठाकुर सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

*सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जयंती पर पद‌यात्रा की तैयारी की बैठक सांसद कार्यालय में संपन्न*

सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जयंती पर पद‌यात्रा से पूर्व आयोजित होने वाली तैयारी प्रचारात्मक गतिविधियों को करने हेतु सासंद कार्यालय नर्मदापुरम में जिला एवं मंडल टोली की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, निर्भय सिंह राजपूत, अखिलेश खंडेलवाल, ज्योति चौरे, लोकेश तिवारी, जितेन्द्र चौहान, रीता ठाकुर, स्रमाट तिवारी प्रशांत दीक्षित वंदना दुबे, अमित माहाला सीमा कास्दे दीपक महालहा, गुलाब बैंकर,   शिवहरे, रूपेश राजपूत, गोकुल पटेल, मयंक महतो, मनीष चतुर्वेदी, विनय यादव, विपिन यादव आदि, सहित जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्षगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

रास में चल राधे प्यारी, राह सब देखे बृज नारी रासलीला के द्वितीय दिवस राधा प्रकटोत्सव की लीला

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  रास में चल राधे प्यारी, राह सब देखे बृज नारी रासलीला के द्वितीय दिवस राधा प्रकटोत्सव की लीला नर्मदापुरम। स्थानीय स्...

Post Top Ad

Responsive Ads Here