चार पीढ़ियों से सेठा अस्पताल में हो रही, धनवंतरी भगवान की पूजन अर्चन चिकित्सा के जनक भगवान धन्वंतरि जिस सेवा भाव से अमृत कलश को पृथ्वी पर लाए थे, उसी सेवा भाव से डॉ अतुल सेठा शहर में चिकित्सा सेवा निरंतर कर रहे हैं इस मौके पर सेवा भावी चिकित्सकों का सम्मानित किया गया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 18 October 2025

चार पीढ़ियों से सेठा अस्पताल में हो रही, धनवंतरी भगवान की पूजन अर्चन चिकित्सा के जनक भगवान धन्वंतरि जिस सेवा भाव से अमृत कलश को पृथ्वी पर लाए थे, उसी सेवा भाव से डॉ अतुल सेठा शहर में चिकित्सा सेवा निरंतर कर रहे हैं इस मौके पर सेवा भावी चिकित्सकों का सम्मानित किया गया



 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


चार पीढ़ियों से सेठा अस्पताल में हो रही, धनवंतरी भगवान की पूजन अर्चन 

चिकित्सा के जनक भगवान धन्वंतरि जिस सेवा भाव से अमृत कलश को पृथ्वी पर लाए थे, 

उसी सेवा भाव से डॉ अतुल सेठा शहर में चिकित्सा सेवा निरंतर कर रहे हैं

इस मौके पर सेवा भावी चिकित्सकों का सम्मानित किया गया



 एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पूज्य स्व वैद्य धन्नालाल सेठा के समय 1939 से भगवान धन्वंतरी जयंती मनाई जा रही हैं, इसके बाद उनके पुत्र स्व डॉ राधा मोहन सेठा ने योग, ऐलोपेथी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र मैं सेवा भाव जारी रखा। इन विधाओं के सेवा भावी चिकित्सको को सम्मानित किया गया।

 चिकित्सा के जनक भगवान धन्वंतरी जिस सेवा भाव से अमृत कलश पृथ्वी पर लाए थे, उसी सेवा भाव से डॉ अतुल सेठा चिकित्सा सेवा कर रहे हैं। आज भगवान धन्वंतरी की जयंती केशव हॉस्पिटल, सेठा मल्टी  स्पेशिलिटी हॉस्पिटल मैं विगत वर्षौ की भांति परम्परा अनुसार हर्षोल्लास के साथ पं.रचित खड्डर ,पं बृजेश शर्मा के आचार्यतत्व मैं श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। 

कार्यक्रम मैं वरिष्ठ पत्रकार गण, आयुर्वेद अधिकारी डॉ अशोक पुष्कर, जगदीश प्रसाद मालवीय, डॉ योगेश मोहन सेठा, डॉ अतुल सेठा, डॉ जे.पी.मालवी, डॉ योगेश वर्मा, डॉ रुचि सक्सेना, डॉ दिवाकर मिश्रा दोनों हॉस्पिटल में स्टाफ की गरिमामय उपस्थित मैं मनाई गई।

 

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here