जन शिक्षण संस्थान में हुआ गांधी जयंती पर कार्यक्रम
नर्मदा पुरम। जन शिक्षण संस्थान द्वारा 02 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक विनीत सेसिल एवं सभी सदस्यों ने महात्मा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर निदेशक ने उपस्थित सदस्यों को महात्मा गांधी जी के जीवन से संबंधित कुछ रोचक तथ्यों की जानकारी दी। जिसमे उनके साथ हुए भेदभाव, उनके चलाये गए आंदोलन, उनकी नीति, सत्याग्रह, अहिंसा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी मोहन मैथिल ने उपस्थित सदस्यो को बताया कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षित हितग्राहियों को जॉब, व्यक्तिगत लोन, समूह लोन, व्यापार लोन आदि के माध्यम से रोजगार/ स्वरोजगार से जोड़ने के हेतु आजीविका इकाई का संचालन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में सफल हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया, साथ ही सफल हितग्राहियों द्वारा उनकी सफलता की कहानी भी सुनाई गई। कार्यक्रम में संस्थान के अन्य स्टॉफ सदस्य अभिषेक परसाई, ललित कहार, नेहा कहार, पूजा सहित संस्थान के प्रशिक्षक एवं हितग्राही तथा जन सामान्य उपस्तिथ रहे।


No comments:
Post a Comment