दीप जलाएं, अंधकार मिटाएं और जीवन में सच्चाई का प्रकाश फैलाएं --प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपोत्सव का भव्य आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 18 October 2025

दीप जलाएं, अंधकार मिटाएं और जीवन में सच्चाई का प्रकाश फैलाएं --प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपोत्सव का भव्य आयोजन


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


दीप जलाएं, अंधकार मिटाएं और जीवन में सच्चाई का प्रकाश फैलाएं --प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपोत्सव का भव्य आयोजन


एके एन न्यूज नर्मदापुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली पर्व का भव्य आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। दीपावली का यह पावन पर्व हमें जीवन में सच्चाई, सद्भाव, स्वच्छता और सहयोग के मूल्य अपनाने की प्रेरणा देता है। यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर, अज्ञान से ज्ञान की ओर जाने का प्रतीक है। 

गौरतलब है कि इस पर्व को मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में सदाचार, संस्कृति और एकता की भावना को जागृत करना है, ताकि वे अपने जीवन में प्रकाश और सकारात्मकता फैलाने वाले बनें। इसी उद्देश्य को साकार रूप देने के लिए विद्यालय ने दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आलोक मित्रा (समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर) नर्मदा महाविद्यालय, डॉ. नितिन कुमार बाघमारे (प्रवक्ता, प्राणीशास्त्र विभाग, एनएमवी कॉलेज), श्रीमती दुर्गा भदौरिया (भारत विकास परिषद की जिला महिला प्रमुख एवं समाजसेविका), बलेंद्र पटेल (सरपंच, निमसाड़िया), श्रीमती जूही चटर्जी डायरेक्टर, राजेन्द्र सिंह (वकील एवं जिला सरपंच संघ अध्यक्ष, सरपंच निटाया) एवं प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी उपस्थित रहीं। 

 इस कार्यक्रम में बाल वाटिका के नन्हे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का हृदय जीत लिया। प्रस्तुतियों में रामायण नाट्य चौपाइयों सहित स्वागत गीत, दीपावली गीत, हिंदी एवं अंग्रेज़ी कविताएं, तथा सफाई और गणेश-लक्ष्मी पूजा जैसी परंपराओं का महत्व आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में 11 अक्टूबर 2025 को विद्यालय में इंटर-क्लास प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं दीया सजाओ, लैंप सजाओ, तोरण बनाओ और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसी रचनात्मक गतिविधियों के पुरस्कार वितरित किए और विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम की इंचार्ज शिक्षिकाएँ श्रीमती किरण झारिया, श्रीमती कंचन रायचंदानी, श्रीमती कीर्ति मालवीय एवं श्रीमती माया भारती रहीं। 

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती महिन्दर कौर और श्रीमती कीर्ति मालवीय ने किया, आभार प्रदर्शन श्रीमती शालिनी भदौरिया ने दिया। संपूर्ण आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा, रचनात्मकता और भारतीय संस्कृति के प्रति आदर का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। दीपों की जगमगाहट और बच्चों के उत्साह से सुसज्जित विद्यालय परिसर में प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने दीपावली की सभी को शुभकामनाएँ देते हुए यह संदेश दिया कि “दीप जलाएं, अंधकार मिटाएं और जीवन में सच्चाई का प्रकाश फैलाएं।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here