पुलिस की अवैध पटाखे एवं विस्फोट सामग्री के भंडारण एवं विक्रय पर बड़ी कार्यवाही
BNS एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
कुल 1,03,435 की विस्फोट सामग्री जब्त
इटारसी। इटारसी पुलिस की अवैध पटाखे एवं विस्फोट सामग्री के भंडारण एवं विक्रय पर बड़ी कार्यवाही कुल 1,03,435 की विस्फोट सामग्री जब्त की।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा (भापुसे) द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के कड़े इंतजाम बनाए रखने साथ ही, अवैध रूप से पटाखा एवं विस्फोट सामग्री का विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके परिप्रेक्ष्य में थाना इटारसी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति जो कि इटारसी के भीड़भाड़ वाले इलाके में निवासरत है, ने अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध पटाखो एवं विस्फोट सामग्री का भंडारण कर रखा है ।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना इटारसी पुलिस स्टाफ एवं तहसीलदार राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा भाट मोहल्ला इटारसी निवासी अभिषेक पिता शिवदास सिंह राजपूत के घर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध विस्फोट सामग्री एवं पटाखे कीमत 1,03,435 के जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 824/ 25 धारा 288 BNS एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अभिषेक राजन के निर्देशन एवं SDOP इटारसी वीरेन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के द्वारा सहायतार्थ बल के टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उनि प्रवीण यादव, प्र.आर. उपेंद्र दुबे, आर. महेन्द्र, अंकित, राजकुमार, संदीप, राजेश की सक्रिय भूमिका रही ।

No comments:
Post a Comment