मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जनसुनवाई में कुल 160 आवेदकों की समस्याओं का समाधान किया
कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष में आयोजित हुई जनसुनवाई
नर्मदापुरम// मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु जैन ने जनसुनवाई कक्ष में कुल 160 आवेदकों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया। सीईओ हिमांशु जैन ने आवेदकों द्वारा प्रस्तुत अवैध अतिक्रमण, आवास, शिक्षा, सीमांकन, राजस्व जैसी अन्य समस्याओं का समाधान किया।
जनसुनवाई के दौरान आवेदनकर्ता सुश्री पूर्वी पवार, ग्राम-दौड़ी, इटारसी ने आवेदन देते हुए बताया कि उनकी स्वर्गीय माता श्रीमती कला पवार आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति थी। माता की मृत्यु के उपरांत सुश्री पूर्वी पवार ने अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के संबंध में जनसुनवाई में आवेदन दिया। सीईओ श्री जैन ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को समस्या का निराकरण शीघ्र सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
एक अन्य मामले में मिराज किंगडम कॉलोनी, नर्मदापुरम के कॉलोनी वासियों द्वारा कॉलोनाइजर के विरुद्ध मूलभूत सुविधाएं प्रदान ना करने के संबंध में जनसुनवाई में आवेदन दिया। मकान तथा सड़को का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य, विधुत एवं जल प्रदाय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के ना होने से कॉलोनी निवासी परेशान हैं। सीईओ श्री जैन ने अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम को जाँच कर समस्या का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
इसी प्रकार ग्राम-मकोडिया तहसील सिवनी-मालवा निवासी महिलाओं ने आवेदन देते हुए बताएं कि ग्राम से उचित मूल्य की दुकान 8 कि.मी. दूर हैं, जिसके कारण राशन लाने मे बहुत परेशानी होती है। ग्रामवासियों ने उचित मूल्य की राशन दुकान ग्राम में स्थापित करने हेतु जनसुनवाई में आवेदन दिया। सीईओ श्री जैन ने जिला आपूर्ति अधिकारी को समस्या का निराकरण करने निर्देशित किया।
इसी प्रकार अन्य मामलों में वृद्धा पेंशन राशि ना मिलने, अत्यधिक विद्युत-बिल आने की समस्या, आवास योजना की राशि न मिलने, भूमि के सीमांकन कराने, मुंग की राशि न मिलने आदि की समस्याओं के आवेदनों पर सुनवाई कर त्वरित निराकरण किया गया। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट बिजेंद्र सिंह रावत, संयुक्त कलेक्टर सुनील जैन सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment