मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
ग्राम सांगाखेड़ा कलां में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत किया गया जागरूकता कार्यक्रम
नर्मदापुरम// परियोजना अधिकारी के निर्देशन में मंगलवार को ग्राम सांगाखेड़ा कलां में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या शाला में किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती सावित्री धुर्वे, श्री कृष्ण कुमार नायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएँ एवं शिक्षकगण सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती अफसा बी राइन द्वारा छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को बेटियों के करियर, पोषण और स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण ही समाज की प्रगति का आधार है।

No comments:
Post a Comment