मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पल्स पोलियो अभियान के अंतिम दिन 93 हजार से अधिक घरों का भ्रमण,
11 हजार 967 बच्चों को पिलाई गई पोलियो दवा
नर्मदापुरम। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतिम दिन घर-घर जाकर पोलियो टीमों द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य किया गया। सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गेहलोत ने बताया कि 12 अक्टूबर से प्रारंभ हुए इस राष्ट्रीय अभियान के तहत मंगलवार को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई गई।
अभियान के दौरान पोलियो टीमों ने कुल 93,462 घरों का भ्रमण किया और 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 11,967 छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी। मोबाइल टीमों ने ईंट भट्टों, दूरस्थ एवं हाईरिस्क क्षेत्रों में जाकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया।
सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गेहलोत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखननगर का निरीक्षण किया तथा आमजन को प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाओं और पोलियो टीमों के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही, जिला कोल्ड चैन कार्यालय में आयोजित सायंकालीन बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अभियान की विस्तृत समीक्षा की। जिले के निर्धारित लक्ष्य 1,51,363 बच्चों के विरुद्ध 1,49,092 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा चुकी थी, जो कि 98.5 प्रतिशत की उत्कृष्ट उपलब्धि है। बैठक में डीएचओ डॉ. सृजन सेंगर, डीआईओ डॉ. संदीप केरकेट्टा, जिला नोडल अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
डॉ. गेहलोत ने शिक्षा विभाग, आयुष, महिला एवं बाल विकास, नगरीय निकाय, वन विभाग, मीडिया प्रतिनिधियों, सहयोगी संस्थाओं, आईएमए, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से नर्मदापुरम जिले में पल्स पोलियो अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।

No comments:
Post a Comment