अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध इटारसी पुलिस की बडी कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार 08 किलो 276 ग्राम अवैध गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी कुल कीमत 2 लाख 50 हजार रूपये मशरुका जब्त - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 11 November 2025

अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध इटारसी पुलिस की बडी कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार 08 किलो 276 ग्राम अवैध गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी कुल कीमत 2 लाख 50 हजार रूपये मशरुका जब्त

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध इटारसी पुलिस की बडी कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार

  08 किलो 276 ग्राम अवैध गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी कुल कीमत 2 लाख 50 हजार रूपये मशरुका जब्त


इटारसी/ नर्मदा पुरम। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में मंगलवार को रात्रि गस्त के दौरान उनि प्रवीण कुमार यादव को मुखबिर सूचना मिली की रेल्वे अंडर ब्रिज के पास खेड़ा, इटारसी पर दो लड़के नीले रंग की स्कूटी लिये अपनी पीठ पर पिट्ठु बैगों में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए बेचने की फिराक में घूम रहे हैं, जो कि सूचना पर थाना प्रभारी इटारसी द्वारा हमराह बल के मुखबिर द्वारा बताये स्थान रेल्वे अंडर ब्रिज के पास खेडा इटारसी, पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां पुलिस को देखकर दो संदिग्ध लड़के सुमित दायमा पिता रमेश दायमा उम्र 24 साल, निवासी सेठ गुरु प्रसाद स्कूल के पास, एकता चौक, नर्मदापुरम एवं सुनिल वर्मा उर्फ गोलू पिता स्व. नाथुराम वर्मा उम्र 39 साल निवासी ग्राम पर्रादेह, थाना देहात, नर्मदापुरम जो कि नीले रंग की स्कूटी पर सवार थे स्कूटी लेकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर मौके पर ही पकडा।

पुलिस ने पूछताछ कर तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 8 किलो 276 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त नीले रंग की स्कूटी कीमत 1,00,000 रुपये कुल मशरुका कीमत 2,50,000 रुपये का जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना इटारसी में अपराध क्र. 948/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपीगण सुमित दायमा तथा सुनिल वर्मा उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय नर्मदापुरम के समक्ष पेश किया गया, दोनों आरोपी आदतन अपराधी है।

 आरोपी सुमित दायमा के विरुद्ध थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अप.क्र. 487/18 धारा 294,323,506 आईपीसी व अप.क्र. 730/2020 धारा 13 जुआ एक्ट एवं आरोपी सुनील वर्मा उर्फ गोलू पर थाना देहात नर्मदापुरम में अप.क्र. 616/21 धारा 294,323,506 आईपीसी व 320/22 धारा 294,323,506,34 आईपीसी के तहत कुल दो-दो अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है ।

 पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन एवं  SDOP इटारसी वीरेन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुदेला द्वारा हमराह बल के टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही SDOP इटारसी वीरेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुदेला, उनि प्रवीण यादव, उनि राहुल पटेल, उनि अरविन्द बेले, आर. आरक्षक 40 अंकित गौर, आरक्षक 535 महेंद्र गुर्जर, आर. 714 अनिल पाल, आर. 430 मनीष मेहरा, आरक्षक चालक 866 टिल्लू उइके की सक्रिय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here