मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
08 नवंबर से 9 नवंबर तक पचमढ़ी में ड्रोन परिचालन प्रतिबंधित
संचालनकर्ता के विरुदध उल्लंघन के फलस्वरुप आपराधिक प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी
उक्त आदेश तत्काल से प्रभावशील
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम/ पचमढ़ी। 8 नवंबर से 09 नवंबर तक सपूर्ण पचमढ़ी परिक्षेत्र में किसी भी आकार, प्रकार एवं वजन के ड्रोन, पैराग्लाईडर, यू.ए.वी, इत्यादि का किसी भी ऊंचाई पर, किसी भी प्रयोजन एवं किसी भी उद्देश्य से उड़ाना एवं परिचालन करना या करवाना पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है।
उक्त परिक्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाईडर, यू.ए.वी. का संचालन किये जाने पर संबंधित ड्रोन संदिग्ध मानते हुए ड्रोन, पैराग्लाईडर, यू.ए.वी को नष्ट/जब्त किये जाने के साथ ही संचालनकर्ता एवं मालिक के विरुद्ध ड्रोन रूल-2021. के उल्लंघन के फलस्वरुप आपराधिक प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

No comments:
Post a Comment