समेरिटंस में युवा संसद का आयोजन, दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे सांसद द्वय व विधायक , पक्ष-विपक्ष के बीच हुई तीखी बहस शिक्षा, स्वास्थ्य, सोशल मीडिया, कृषि नीति पर विस्तार से हुई चर्चा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 8 November 2025

समेरिटंस में युवा संसद का आयोजन, दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे सांसद द्वय व विधायक , पक्ष-विपक्ष के बीच हुई तीखी बहस शिक्षा, स्वास्थ्य, सोशल मीडिया, कृषि नीति पर विस्तार से हुई चर्चा



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


समेरिटंस में युवा संसद का आयोजन, दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे सांसद द्वय व विधायक , पक्ष-विपक्ष के बीच हुई तीखी बहस

शिक्षा, स्वास्थ्य, सोशल मीडिया, कृषि नीति पर विस्तार से हुई चर्चा


नर्मदापुरम। समेरिटंस विद्यालय मालाखेड़ी में शनिवार को युवा संसद का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर को संसद भवन में तब्दील किया गया। अध्यक्षीय आसन सहित पूरा परिसर ही संसद कक्ष लग रहा था। इस दौरान विद्यार्थियों के एक दल पक्ष था तो दूसरा विपक्ष। दोनों के बीच कई बार तीखी तकरार तो कई अवसरों पर हंसी ठिठोली भी हुई। 

युवा संसद में शिक्षा, स्वास्थ्य, सोशल मीडिया, पर्यावरण, उद्योग, कृषि नीति सहित पर विस्तार से चर्चा हुई। सत्ता पक्ष ने जहां अपने कार्यों, नीतियों और जनकल्याणकारी कामों को गिनाया तो विपक्ष ने सरकार को हर मुद्दे पर घेरने का प्रयास किया। 

निभाई पूरी परंपराएं

युवा संसद के इस आयोजन में संसद की पूरी परंपराएं निभाने का प्रयास किया गया। बैठक व्यवस्था से लेकर सांसदों को बैठने की व्यवस्था संसद की भांति की गई थी। कार्रवाई शुरू करने से पहले राष्ट्रीय गीत का गायन हुआ। चर्चा के दौरान संसदीय शब्दावली का ही प्रयोग किया गया। 

भारत माता की पूजन से आरंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती और भारत माता की पूजन से हुआ। कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के इस प्रयास को खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन अंशु गौर और मनीषा शर्मा ने किया। स्वागत भाषण प्राचार्य प्रेरणा रावत ने दिया जबकि कार्यक्रम की रूपरेखा डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने रखी। 

ये रहा अतिथियों का कथन

यह सुखद संयोग है कि युवा संसद में विधानसभा, राज्यसभा और लोकसभा तीनों का प्रतिनिधित्व है। बच्चों के प्रयास सराहनीय हैं। यही आगे चलकर देश को संचालित करेंगे। 

दर्शन सिंह चौधरी,सांसद


कार्रवाई बहुत गंभीरता से चली। इसके माध्यम से आपने सदन की व्यवस्था को समझा।आगे चलकर आपको भी देश का प्रतिनिधित्व करना है। आपका भविष्य उज्ज्वल है। 

माया नारोलिया, राज्यसभा सांसद


पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही अपनी भूमिका का निर्वाह बहुत अच्छी तरह से किया। अध्यक्ष जी भी बहुत गंभीर दिखाई। आप सभी संकल्प के साथ अपनी भूमिका निभाएं। यही कामना है। 

विजय पाल सिंह, विधायक, सोहागपुर।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here