मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भोपाल से पचमढ़ी तक का सफर हुआ आसान
पर्यटकों के लिए पीएम श्री हेलीकॉप्टर वायु सेवा का हुआ शुभारंभ
1 घंटे में भोपाल से पहुंचेंगे पचमढ़ी, मढई में हरी झंडी दिखाकर हेलीकॉप्टर को किया गया रवाना
नर्मदापुरम/ पर्यटकों का सफर आसान बनाने के लिए एवं उन्हें त्वरित गति से मढ़ई एवं पचमढ़ी जैसे पर्यटन स्थलों पर त्वरित गति से पहुंचाने के लिए गुरुवार को पीएम श्री हेलीकॉप्टर वायु सेवा का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ई में शुभारंभ हुआ। इस शुभारंभ से अब पर्यटकों के लिए भोपाल से मढई एवं पचमढ़ी तक का सफर आसान हो गया है। पर्यटक मात्र 1 घंटे में भोपाल से पर्यटन स्थल मढ़ई व पचमढ़ी पहुंच सकेंगे। गुरुवार को पीएम श्री हेलीकॉप्टर भोपाल से चलकर प्रातः 10:40 बजे मढ़ई पहुंचा। सांसद दर्शन सिंह चौधरी स्वयं भोपाल से हेलीकॉप्टर में बैठकर मढ़ई पहुंचे यहां विधायक गणों एवं राज्यसभा सांसद माया नारोलिया एवं अपार जनसमूह एवं जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने पीएम श्री हेलीकॉप्टर का स्वागत किया।
पीएमसी हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर दोपहर 12:00 बजे मढ़ई से पचमढ़ी के लिए रवाना किया गया। रवानगी के दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं श्रीमती प्रीति शुक्ला हेलीकॉप्टर में बैठकर पचमढ़ी के लिए रवाना हुए। पचमढ़ी में पीएम श्री हेलीकॉप्टर का भव्य स्वागत किया गया ।
पीएम श्री हेलीकॉप्टर को देखने के लिए उमडा अपार जनसमूह
पीएम श्री हेलीकॉप्टर प्रातः 10:40 बजे भोपाल से चलकर पर्यटन स्थल मढई पहुंचा, यहां पर पहले से ही उपस्थित अपार जनसमूह, उत्साही बच्चों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीण जनों ने उत्साह से पीएम श्री हेलीकॉप्टर का अवलोकन किया। सभी लोगों ने पीएम श्री हेलीकॉप्टर के पास पहुंचकर फोटो खिंचवा कर एवं अंदर भी उसका अवलोकन किया।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा 3 सेक्टर में किया जाएगा पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन
पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा मध्य प्रदेश में पर्यटन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, इस वायु सेवा का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को आध्यात्मिक, प्राकृतिक, वन्य जीव और वैलनेस आधारित सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों की तेज और सुगम हवाई सेवा प्रदान करना है। मध्य प्रदेश में बढ़ती पर्यटन संभावना को देखते हुए यह सेवा न केवल यात्रियों के समय की बचत करेगी बल्कि उन्हें अधिक सुरक्षित सुविधाजनक और किफायती फायदेमंद यात्रा अनुभव भी उपलब्ध कराएगी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा 3 सेक्टर में पीएम श्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा का संचालन किया जाएगा, इनमें पहला सेक्टर आध्यात्मिक सेक्टर होगा। इसके तहत उज्जैन ओंकारेश्वर के दर्शन हेतु मिनटों में किफायती किराए पर पीएम श्री हेलीकाप्टर सेवाएं का संचालन किया जा रहा है। दूसरा सेक्टर इको टूरिज्म सेक्टर है जिसमें भोपाल मढई पचमढ़ी तक पर्यटकों को हवाई सुविधा उपलब्ध कराना है इसके तहत भोपाल से मढई तक 40 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया ₹4000 तथा मढई से पचमढ़ी तक का 20 मिनट की उड़ान का किराया ₹3000 है इसकी अतिरिक्त भोपाल से पचमढ़ी के लिए 1 घंटे की सीधी उड़ान भी उपलब्ध रहेगी, जिसका किराया ₹5000 प्रति यात्री है। पचमढ़ी में जाय राइडस का विकल्प भी उपलब्ध होगा। जिससे प्रकृति आधारित अनुभव और भी आकर्षक बनेगा। तीसरा सेक्टर वाइल्डलाइफ सेक्टर है जिसके तहत पर्यटकों को जबलपुर कान्हा किसली, बांधवगढ़ सहित प्रमुख स्थलों तक त्वरित गति से पहुंचाया जाएगा। एक अन्य सेक्टर हेरीटेज सेक्टर भी है पीएम श्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा के माध्यम से भोपाल से सतना, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो के बीच हवाई संपर्क और अधिक तेज और सुगम और सुविधाजनक किया गया है।
पीएम श्री हवाई सेवा के लिए क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं--सांसद श्री चौधरी
पीएम श्री हवाई सेवा के शुभारंभ अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सभी क्षेत्रवासियों से इस सेवा का लाभ लेने का आह्वान किया और बताया कि किफायती फायदे दर पर मढई से पचमढ़ी, पचमढ़ी से मढई होते हुए भोपाल पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र की जनता और आम नागरिकों को शुभकामनाएं दी और कहां की पीएम श्री हेलीकॉप्टर की सेवाएं तवा डैम के लिए भी शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा
पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद - सांसद माया नारोलिया
राज्य सभा सांसद माया नारोलिया ने पीएम श्री हेलीकाप्टर सेवाएं शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सांसद दर्शन सिंह चौधरी के प्रयासों से भी यह हवाई सेवा उपलब्ध हो पाई है। उन्होंने कहा कि देश में हमारी पहचान पर्यटन स्थल पचमढ़ी से है। पचमढ़ी से ही हमें पूरे देश में पहचाना जाता है। उन्होंने कहा कि इस सेवा से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा एवं पर्यटन से आर्थिक उन्नति भी होगी और क्षेत्र हरा भरा रहेगा।
हवाई सेवा शुरू होने से क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा - विधायक विजयपाल सिंह
सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से सोहागपुर क्षेत्र में और तेजी से विकास होंगे। बड़ी संख्या में पर्यटक मढई पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निकट भविष्य में चार हेलीपैड बनाना होगा, उन्होंने पीएम श्री हेलीकाप्टर सेवाएं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।
पर्यटक सतपुड़ा के जंगलों का अनुभव कर सकेंगे - विधायक ठाकुरदास नागवंशी
पिपरिया के विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कहां की पीएम श्री हेलीकाप्टर सेवाएं कि सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि अब पर्यटक हमारे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगलों एवं प्राकृति का हवाई मार्ग से भी अनुभव कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल बहुत ही मनोरम है, अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि पीएम श्री हेलीकॉप्टर को देखकर आज बच्चों के चेहरों पर भी हंसी दिखाई दे रही है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने कहा कि आज का दिन पचमढ़ी एवं मढई के लिए महत्वपूर्ण है। पर्यटकों की डिमांड को देखते हुए पीएम श्री हेलीकाप्टर सेवाएं शुरू की गई है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से पर्यटकों का आगमन बढ़ जाएगा। दूरी कम होने से त्वरित गति से सेवा मिलने से पर्यटकों को अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने में आसानी होगी। हवाई सेवा की शुरूआत होने से जिले की आर्थिक प्रगति भी बढ़ेगी। श्रीमती प्रीति शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री एवं क्षेत्र के सांसद तथा विधायकों के प्रयासों से पीएम श्री हवाई सेवा आज से प्रारंभ हुई है। इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पर्यटन स्थल मढ़ई में पीएम श्री हवाई सेवा के शुभारंभ अवसर पर सोहागपुर एसडीएम सुश्री प्रियंका भलावी, प्रशासनिक अधिकारी गण, जनप्रतिनिधि संदेश पुरोहित, आकाश रघुवंशी, योगेंद्र राजपूत, सरपंच गण, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment