पीएम मोदी ने किसानो को दी सम्मान निधि, लाइफ प्रसारण कार्यक्रम में कृषि उपज मंंडी में एकत्रित हुए किसान
नर्मदापुरम। बुधवार को कृषि उपज मंडी के मीटिंग कक्ष में पीएम किसान सम्मान निधि वितरण के दौरान टीवी पर लाइफ़ प्रसारण कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान सहित मंडी कर्मचारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
गौरतलब है कि किसानों के लिए यह दिन विशेष रहा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के बैंक खाते में सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरित की है। बता दें कि सभी पात्र किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपये की राशि हस्तांतरित हुई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम.किसान की 21वीं किस्त जारी की है।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि उपज मंडी के हाल में किसानों के द्वारा देखा गया। किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके खाते में क्रेडिट राशि का मैसेज आने शुरु हो गया है। किसानों के खाते में राशि आने पर उन्होंने पीएम के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मौजूद कृषि उपज मंडी के सचिव रामनाथ इवने ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषक सम्मान निधि वितरण के दौरान वरिष्ठ किसान दिनेश मीणा, गौरव दाहिमा, प्रह्लाद यादव, अभिषेक पालीवाल, हरिशंकर गौर, सुनील मीणा, विक्रम राजपूत कृषि मंडी का समस्त कर्मचारी और भारी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment