वन विभाग ने लाखों रुपए की सागौन की चटपटे की जप्त सीसीएफ और डीएफओ के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने की कारवाई वन विभाग की टीम में एसडीओ समेत तीन रेंजर ओर वन अमला और पुलिस बल रहा मौजूद - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 19 November 2025

वन विभाग ने लाखों रुपए की सागौन की चटपटे की जप्त सीसीएफ और डीएफओ के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने की कारवाई वन विभाग की टीम में एसडीओ समेत तीन रेंजर ओर वन अमला और पुलिस बल रहा मौजूद



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


वन विभाग ने लाखों रुपए की सागौन की चटपटे की जप्त 

सीसीएफ और डीएफओ के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने की कारवाई

 वन विभाग की टीम में एसडीओ समेत तीन रेंजर ओर वन अमला और पुलिस बल रहा मौजूद 


एके एन न्यूज नर्मदापुरम। सामान्य वनमंडल के सीसीएफ अशोक कुमार और डीएफओ मयंक गुर्जर के दिशा निर्देशन में वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में सागौन की चटपटे बरामद करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वन विभाग की टीम में एस डी ओ समेत तीन रेंजर ओर वन अमला मौजूद रहा। इस कारवाई में नर्मदापुरम के अमले के साथ साथ वनमंडल सीहोर (सामान्य) के अमला भी मौजूद रहा। दोनों के द्वारा मिलकर संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें वन विभाग की संयुक्त टीम ने वन परिक्षेत्र बुधनी, वनमंडल सीहोर (सा.) के ग्राम सिगलेना स्थित एक फर्नीचर मार्ट की तलाशी ली  जिसमें तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से संधारित करीब 600 नग सागौन की चरपट पाई गई। तलाशी के दौरान संबंधित के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए साथ ही जब्त सामग्री पर किसी भी प्रकार का शासकीय हैमर मार्क भी नहीं लगा पाया गया। प्रथम दृष्टया अवैध भंडारण पाए जाने पर समस्त चरपट को विधिवत जप्त कर मौके पर आवश्यक कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस अमला भी सहयोग हेतु उपस्थित रहा तथा सम्पूर्ण कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में विधि अनुसार की गई। नर्मदापुरम सामान्य वन विभाग के सिवनीमालवा के एस डी ओ सहित रेंजर ज्ञानसिंह पवार, सोहागपुर रेंजर सुमीत पांडे, नर्मदापुरम रेंजर महेन्द्र सिंह गौर सहित वन महकमे की टीम के द्वारा यह कारवाई की गई है। वन विभाग की इस कारवाई से सागौन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

मातृ पोषण और पेरेंटल आयरन के लिए चिकित्‍सकों एवं नर्सिंग ऑफिसर का प्रशिक्षण संपन्‍न

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   मातृ पोषण और पेरेंटल आयरन के लिए चिकित्‍सकों एवं नर्सिंग ऑफिसर का प्रशिक्षण संपन्‍न नर्मदापुरम// मातृ मृत्यु दर में...

Post Top Ad

Responsive Ads Here