मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पचमढ़ी में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर गूंजा राष्ट्रगीत वंदे मातरम, मंत्री प्रहलाद पटेल रहे उपस्थित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना गया
नर्मदापुरम// भारत के राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पचमढ़ी स्थित संजय गांधी प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार 7 नवंबर को राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री, मध्य प्रदेश शासन प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में डाइट एवं शासकीय जनजाति कन्या आश्रम शाला पचमढ़ी की 120 से अधिक छात्राओं ने 10 छात्राओं के समूह के नेतृत्व में पूरे उत्साह और गर्व के साथ राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे मंत्री श्री पटेल सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सुना। प्रधानमंत्री के प्रेरक उद्बोधन के पश्चात सभी ने सावधान मुद्रा में एक स्वर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का गायन किया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम के उपरांत मंत्री श्री पटेल ने संजय गांधी प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में पौधारोपण किया। मंत्री श्री पटेल ने आम के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री पटेल ने बच्चों के आग्रह पर उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाए।
इस अवसर पर एसीएस पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती दीपाली रस्तोगी, जनप्रतिनिधि संजय लिडवानी, पवन झा, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन, एसडीएम पिपरिया आकिप खान, तहसीलदार वैभव बैरागी, नायब तहसीलदार नीरज बैस, सीईओ साडा रवि नायक सहित वन विभाग, साडा, शिक्षकों एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment