मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
संजय गांधी संस्थान के रिकॉर्ड को सुरक्षित कर उन्हें डिजिटल रूप प्रदान करें :- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल
मंत्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में शासी परिषद की बैठक सम्पन्न
संजय गांधी प्रशिक्षण संस्थान के सौर ऊर्जा से संचालन तथा ग्रंथालय के उन्नयन की बनाई जाए विस्तृत कार्ययोजना
मंत्री श्री पटेल ने संस्थान में मरम्मत किए जाने के निर्देश दिए
नर्मदापुरम/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान पचमढ़ी में शासी परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान संस्थान से जुड़े विभिन्न मामलों के संबंध में मंत्री श्री पटेल द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में एसीएस ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती दीपाली रस्तोगी, संचालक संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास विभाग छोटे सिंह, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन, एसडीएम आकिप खान, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, उपयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम विवेक नागवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संजय गांधी प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी के संचालक नवल मीणा द्वारा संस्थान की संक्षिप्त जानकारी से मंत्री श्री पटेल को अवगत कराया गया। बैठक के दौरान मंत्री श्री पटेल द्वारा संस्थान के विभिन्न एजेंडो की विस्तार पूर्वक समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मंत्री श्री पटेल ने संस्थान में कुल पदों के विरुद्ध रिक्त पदों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर कहा कि संस्थान में आवश्यकता के अनुरूप पदों की संरचना की समीक्षा की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की समीक्षा उपरांत पदों को रिक्तियों को भरे जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर प्रस्ताव तैयार किया जाए। बैठक के दौरान मंत्री श्री पटेल ने बैठक में उपस्थित संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के लिए विभागीय विषयों पर गहनता से विचार किया जाए। मंत्री श्री पटेल ने संस्थान में कुल प्राप्त आवंटन एवं व्यय की भी समीक्षा की।
बैठक के पश्चात मंत्री श्री पटेल ने पूरे संस्थान का भ्रमण कर प्रत्येक खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने लिखा स्थापना कक्ष, भंडार कक्ष, प्रशिक्षण हेतु तैयार कंप्यूटर लैब, मेस सहित विश्राम कक्षों एवं डोरमेट्री का बारीकी से निरीक्षण किया। मंत्री श्री पटेल ने निर्देश दिए की संस्थान में सुधार कार्य की शुरुआत मेस की मरम्मत से ही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की आगामी 3 माहों में मेस में सुव्यवस्थित भोजन शाला तैयार करें जिसमे प्रॉपर किचन सिस्टम हो, भोजन पकाने हेतु गैस पाइपलाइन की व्यवस्था, बेहतर प्लेटफार्म जहां से खाना सर्व हो सके और पानी के कनेक्शन हो। इसके लिए पूरे मेस का सर्वे कर एस्टीमेट तैयार करवाया जाए। साथ ही उन्होंने बैठकर भोजन करने के लिए उपयोग किए जाने वाले कुर्सी और टेबल की मरम्मत के भी निर्देश दिए।
रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री पटेल द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रिकॉर्ड रूम में समस्त आवश्यक रिकॉर्ड को स्कैन कर डिजिटलाइज किया जाए। उन्होंने कहा कि जो दस्तावेज उपयोगी नहीं है उन्हें नियमानुसार डिस्पोज भी करें तथा रिकॉर्ड रूम को व्यवस्थित रूप प्रदान करें। रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अति आवश्यक तथा पुराने हस्तलिखित दस्तावेजों को पूरे एहतियात के साथ सुरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि संस्था से जुड़ी प्रत्येक जानकारी और इतिहास इन्ही अभिलेखों में पाया जाता है इसीलिए इन्हें भली भांति सुरक्षित किया जाए।
भ्रमण के दौरान मंत्री श्री पटेल ने निर्देश दिए की पुराने भवन पर टीन शेड लगवाए जाएं तथा पूरे परिसर को सौर ऊर्जा से संचालित किए जाने हेतु तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता लेकर सर्वे किया जाए तथा सोलर पैनल स्थापित किए जाएं। उन्होंने पूरे संस्थान का भ्रमण कर आवश्यक मरम्मत के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि संस्थान में ग्रंथालय का उन्नयन बहुत ही आवश्यक है। ग्रंथालय में आवश्यक पुस्तकों को भी रखें। जिससे प्रशिक्षण के लिए आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सुविधा प्राप्त हो सके।

No comments:
Post a Comment