26 नबवर को जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय सोहागपुर में
युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का होगा आयोजन
जिले के विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
नर्मदा पुरम। मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक 140 भोपाल दिनांक 05/11/2024 के अनुक्रम में जिले में दिनांक 26/11/2025 को स्थान जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय सोहागपुर जिला नर्मदापुरम में युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयेजन किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले के सुचारु आयोजन हेतु नियम अनुसार अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख सौंपे गये दायित्व किये जाने हेतु ड्यूटी लगायी जाती है।
सुश्री पियंका भलावी अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर सौंपा गया दायित्व रोजगार मेला का संपूर्ण प्रभार एस.डी.ओ.पी. संजू चौहान सोहागपुर, प्रकाश कुमार इंदोरे महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला नर्मदापुरमकानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा संबंधी संपूर्ण दायित्व यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था। जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करें एवं रोजगार मेला में स्टॉल लगावें एवं जिले में समस्त उद्योग से संपर्क कर रोजगार मेले में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें। जिससे अधिक से अधिक रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त हो सके एवं समस्त शासकीय योजनाओं में बैंक एवं प्रतिभागियों से समन्वय हितग्राही को मंच पर जनप्रतिनिधि द्वारा ऋण वितरण करें। परियोजना अधिकारी नगरीय विकास एवं आवास विभाग जिला नर्मदापुरमविभाग द्वारा संचालित योजनाओं के स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें एवं स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित आवेदक को जनप्रतिनिधि द्वारा ऋण वितरण कर लाभान्वित करें। डॉ. श्याम कुमार धुर्वे जिला रोजगार अधिकारी नर्मदापुरमआवश्यक टेंट व्यवस्था बैठक व्यवस्था साथ-साथ पंजीयन में सहयोग, जलपान, की व्यवस्था रोजगार मेले में आमंत्रित सभी फर्म/ संस्था को आमंत्रित एवं उनकी उपस्थिती सुनिश्चित करना/ रोजगार संचालनालय के अंतर्गत संचालनालय पोर्टल पर समस्त प्रविष्टि किया जाना, रोजगार मेले के आयोजन संबंधी समस्त दस्तावेजीकरण जिला स्तर पर संधारित किया जाना।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम, घर्मेन्द शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका सोहागपुर युवा संगम कार्यक्रम एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वस्थ्य परिक्षण, हीमोग्लोबिन / बीएमआई / ब्लड प्रेशर की जांच, युवा परामर्श सेवायें, उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस, कार्यक्रम आयोजन हेतु नियमानुसार अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगानी सुनिश्चित करें।
मेला आयोजन स्थल पर आवश्यक साफ सफाई व्यवस्था एवं साफ सफाई वाहन से दिये हुए ऑडियों का नर्मदापुरम में प्रचार प्रसार करें। फायर ब्रिगेड एवं मेला समाप्त होने के पश्चात साफ-सफाई सुनिश्चित करें। श्रीमती रीना मस्कोले प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला नर्मदापुरम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें एवं स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित आवेदक को जनप्रतिनिधि द्वारा ऋण वितरण कर लाभान्वित करें। डॉ शैलेन्द्र नेमा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें पशु पालन विभाग जिला नर्मदापुरम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें एवं स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित आवेदक को जनप्रतिनिधि द्वारा ऋण वितरण कर लाभान्वित करें। आरडी, बघेला जिला अग्रणी प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडियाविभाग द्वारा संचालित योजनाओं के स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें, साथ अन्य विभागों के अधिकारीयों को भी नियमानुसार कार्य सौंपे गए हैं।

No comments:
Post a Comment