शा सांदीपनी कृषि विद्यालय पवार खेड़ा के होनहार विधार्थियो का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में हुआ चयन सभी विद्यार्थियों को संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने बधाई शुभकामनाएं दी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 21 November 2025

शा सांदीपनी कृषि विद्यालय पवार खेड़ा के होनहार विधार्थियो का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में हुआ चयन सभी विद्यार्थियों को संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने बधाई शुभकामनाएं दी

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


शा सांदीपनी कृषि विद्यालय पवार खेड़ा के होनहार विधार्थियो का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में हुआ चयन 

सभी विद्यार्थियों को संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने बधाई शुभकामनाएं दी


एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। शासकीय सांदीपनी कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा के होनहार प्रतिभाओं शाली विधार्थियो ने सत्र 2025,,, 2026में विभिन्न शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हो कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया इसी क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनुसार तीन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में संस्था के विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमें 

1,एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना में 1, निलांजन वर्मा 10th 2, आयुष uike 10th दल प्रबंधक श्रीमती श्रद्धा तिवारी माध्यमिक शिक्षक 

दिनांक 23नवंबर 2025से 27नवंबर 2025 तक नागालैंड ट्रिप25 हवाई यात्रा से भ्रमण कार्यक्रम अनुसार दल रवाना होगा।

2, बैंगलोर कर्नाटक भ्रमण कार्यक्रम में 1, निधि चौरे 12th 2, शिखा चौरे 10th,03, तनु यादव 10th,04 आदित्य सिंह राजपूत 12th 

दल प्रबंधक श्री आशुतोष शर्मा दिनांक 25नवंबर 2025 से 30नवंबर 2025 तक बैंगलोर भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु दल 24नवंबर को रवाना होगा।

3, गुजरात राज्य भ्रमण कार्यक्रम 2025

1, शेफाली लोधी 10th 

2, विशाल पटेल 10th 

दिनांक 08दिसंबर 2025से 15दिसंबर 2025 तक

गुजरात राज्य में भ्रमण कार्यक्रम अनुसार नवाचार शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे हैं यह दल 7दिसंबर 2025को रवाना होगा।उपरोक्त सभी विद्यार्थियों को संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने बधाई शुभकामनाएं दी और कहा कि इन सभी विद्यार्थियों की होनहार प्रतिभाओं को तराश कर तलाश कर इस स्तर पर मंच उपलब्ध कराया गया है यह काम एक मिल का पत्थर सिद्ध होगा और इस भ्रमण कार्यक्रम से इन सभी विद्यार्थियों को एक नई दिशा नया आयाम नए अवसर मिलेगे, समस्त स्टाफ सदस्यों ने भी बधाई शुभ कामनाएं दी



No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here