मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जय हो समिति द्वारा मां नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 277वां सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न
नर्मदापुरम। जय हो समिति द्वारा संचालित मां नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 277वां सप्ताह उत्साहपूर्वक एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभियान के दौरान समिति के सदस्यों ने मिलकर विवेकानंद घाट पर श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। समिति के सदस्यों ने घाट परिसर में फैले कचरे को एकत्र कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु स्थानीय नागरिकों को भी प्रेरित किया।
अभियान के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने नर्मदा मैया की सेवा के इस सतत प्रयास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।जय हो समिति द्वारा नर्मदा नदी संरक्षण एवं जनजागरण के लिए चलाया जा रहा यह अभियान नई ऊर्जा प्राप्त कर रहा है। सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के बद्री केवट, कौशिक बावरिया, राजेश वर्मा, सागर पटेल, सौरभ वर्मा, विशाल बावरिया, अनुराग वर्मा, श्रेयांश केवट, जतिन यादव उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment