मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का हुआ अकादमिक निरीक्षण
नर्मदा पुरम। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का अकादमीक निरीक्षण मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. वाय .एस. ठाकुर अतिरिक्त संचालक के द्वारा निरीक्षण किया गया।
संस्था के प्राचार्य डॉ.पी.सी. नरवरे ने बताया कि अतिरिक्त संचालक ने महाविद्यालय के उन्नयन हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिसके अंतर्गत संस्थान की गुणवत्ता छात्र प्रदर्शन प्रबंधन कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, फर्नीचर, मशीनरी व उपकरण एवं अन्य सुविधाओं हेतु आधोसंरचनात्मक विकास के साथ में मेन पावर को भी बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत रोजगार दिलाने हेतु संभागीय टी पी ओ सेल का गठन विभागीय स्तर पर प्रक्रियाधीन है गठन के पश्चात टी पी ओ सेल छात्र-छात्राओं को रोजगार प्रदान करने में सहायक होंगे।
संस्थान की नियमित फैकल्टी को शोध एवं विकास पर कार्य कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने शोध पत्र प्रकाशित करने हेतु निर्देशित किया गया है संस्थान में और दो संरचना सुधार हेतु एक कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। एकेडमिक निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के देवेश तिवारी विभागाध्यक्ष अंकुर सक्सेना विभागाध्यक्ष सौरभ कैथवास विभागाध्यक्ष के साथ संस्था के समस्त व्याख्यातागण एवं समस्त कर्मचारी अकादमी का निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment