मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदा पुरम संभाग के खिलाड़ियों ने नीमच में आयोजित 69 वे राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मचाई धूम
नर्मदा पुरम। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनुसार 69 वे राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम अनुसार नीमच में 7से 11नवंबर 25तक आयोजित कार्यक्रम अनुसार की जा रही है। जिसमे प्रथम दिवस की प्रथम श्रृंखला में बालिका 19वर्ष जूडो खेल स्पर्धा में निशा कबड़े जय राम कबडे 44kg स्वर्ण पदक विजेता जिसने उज्जैन संभाग के खिलाड़ी को परास्त किया।देव कुमार नागवंशी नितेश कुमार नागवंशी उमावि विद्यालय जूडो खेल स्पर्धा 40kg कांस्य पदक विजेता सागर संभाग के खिलाड़ी को परास्त किया।
नीमच में आयोजित कार्यक्रम में नर्मदा पुरम संभाग का दल राजेंद्र प्रसाद नामदेव व्यायाम निर्देशक सांदीपनी शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा जिला नर्मदा पुरम के कुशल नेतृत्व में संभाग का दल नीमच में उपस्थित हुए हैं, इस सफलता पर, सयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, संचालनालय नर्मदा पुरम के आदरणीय डॉ मनीष कुमार वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति प्रह्लादी ने संभाग के सभी पदक विजेताओं को ढेर सारा प्यार भरा आशीर्वाद शुभ कामनाएं दी एवं सहायक संचालक शारीरिक शिक्षा गजेन्द्र सुराजिया, सुश्री वंदना रघुवंशी जिला क्रीड़ा अधिकारी, एवं बैतूल जिले के जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र पवार एवं जिले संभाग के समस्त खेल शिक्षक सदस्यों ने अपार हर्ष व्यक्त किया और खिलाड़ियों के लिए मंगल कामना व्यक्त की, इस अवसर पर संदीपनी शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा के प्राचार्य संदीपन नीखर ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए दल प्रबंधक को बधाई दी और इस उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई दी।

No comments:
Post a Comment