सूने घर की चोरी पर नियंत्रण हेतु नर्मदापुरम् पुलिस की विशेष कार्य योजना" सजग प्रहरी" (आपका सफर, हमारी सुरक्षा) एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। जिले में हाल ही में सूने घरों में चोरी एवं गृह-भेदन की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए नर्मदापुरम पुलिस के व्दारा विशेष कार्य-योजना "सजग प्रहरी" (आपका सफर, हमारी सुरक्षा) लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपने निवास स्थान से बाहर जा रहे हैं या घर लंबे समय के लिए सूना रहने वाला है, तो इसकी जानकारी तुरंत 7701052434 पर पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दें। पुलिस के द्धारा इसकी जानकारी संबंधित थाने व थाना प्रभारी को प्रेषित की जावेगी एवं सूचना कर्ता को संबंधित थाने में एक आवेदन पत्र इस आशय से प्रेषित करने की समझाईस दी जायेगी। संबंधित थाना प्रभारी के व्दारा उक्त सूने स्थान को चिन्हित करते हुये बीट पेट्रोलिंग एवं गश्त के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर सूरक्षा सुनिश्चित की जायेगी। वर्तमान में यह योजना शहर नर्मदापुरम्, इटारसी , पिपरिया, सिवनी मालवा (कस्बा क्षेत्र) एवं सोहागपुर (कस्बा क्षेत्र) में प्रारम्भ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन में नवाचार के रुप में प्रारम्भ विशेष कार्ययोजना का उद्देश्य सूने घर की चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करते हुये सामुदायिक पुलिसिंग को प्रोत्साहित करना है। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 27 November 2025

सूने घर की चोरी पर नियंत्रण हेतु नर्मदापुरम् पुलिस की विशेष कार्य योजना" सजग प्रहरी" (आपका सफर, हमारी सुरक्षा) एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। जिले में हाल ही में सूने घरों में चोरी एवं गृह-भेदन की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए नर्मदापुरम पुलिस के व्दारा विशेष कार्य-योजना "सजग प्रहरी" (आपका सफर, हमारी सुरक्षा) लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपने निवास स्थान से बाहर जा रहे हैं या घर लंबे समय के लिए सूना रहने वाला है, तो इसकी जानकारी तुरंत 7701052434 पर पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दें। पुलिस के द्धारा इसकी जानकारी संबंधित थाने व थाना प्रभारी को प्रेषित की जावेगी एवं सूचना कर्ता को संबंधित थाने में एक आवेदन पत्र इस आशय से प्रेषित करने की समझाईस दी जायेगी। संबंधित थाना प्रभारी के व्दारा उक्त सूने स्थान को चिन्हित करते हुये बीट पेट्रोलिंग एवं गश्त के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर सूरक्षा सुनिश्चित की जायेगी। वर्तमान में यह योजना शहर नर्मदापुरम्, इटारसी , पिपरिया, सिवनी मालवा (कस्बा क्षेत्र) एवं सोहागपुर (कस्बा क्षेत्र) में प्रारम्भ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन में नवाचार के रुप में प्रारम्भ विशेष कार्ययोजना का उद्देश्य सूने घर की चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करते हुये सामुदायिक पुलिसिंग को प्रोत्साहित करना है।


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 



सूने घर की चोरी पर नियंत्रण हेतु नर्मदापुरम् पुलिस की विशेष कार्य योजना" सजग प्रहरी"

 (आपका सफर, हमारी सुरक्षा)


एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। जिले में हाल ही में सूने घरों में चोरी एवं गृह-भेदन की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए नर्मदापुरम पुलिस के व्दारा विशेष कार्य-योजना "सजग प्रहरी" (आपका सफर, हमारी सुरक्षा) लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपने निवास स्थान से बाहर जा रहे हैं या घर लंबे समय के लिए सूना रहने वाला है, तो इसकी जानकारी तुरंत 7701052434 पर पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दें। 

पुलिस के द्धारा इसकी जानकारी संबंधित थाने व थाना प्रभारी को प्रेषित की जावेगी एवं सूचना कर्ता को संबंधित थाने में एक आवेदन पत्र इस आशय से प्रेषित करने की समझाईस दी जायेगी। संबंधित थाना प्रभारी के व्दारा उक्त सूने स्थान को चिन्हित करते हुये बीट पेट्रोलिंग एवं गश्त के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर सूरक्षा सुनिश्चित की जायेगी। 

वर्तमान में यह योजना शहर नर्मदापुरम्, इटारसी , पिपरिया, सिवनी मालवा (कस्बा क्षेत्र) एवं सोहागपुर (कस्बा क्षेत्र) में प्रारम्भ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन में नवाचार के रुप में प्रारम्भ विशेष कार्ययोजना का उद्देश्य सूने घर की चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करते हुये सामुदायिक पुलिसिंग को प्रोत्साहित करना है।


No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here