प्रॉफिट बुल शेयर मार्केटिंग कंपनी मामला
आरोपियों के अरेस्ट होने के बाद सामने आ रहे पीड़ित, लोगों से चर्चा करने पर बताया करोड़ों की धोखाधड़ी
बालिग को नाबालिग बताया, जांच का विषय
पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने लोग सौंप रहे आवेदन
नर्मदापुरम।शहर में प्रॉफिट बुल शेयर मार्केटिंग कंपनी खोलकर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जनचर्चा यह भी है कि इस मामले में बालिग अर्शिल को नाबालिग बताया गया जो की जांच का विषय है। इस मामले में 18 जुलाई 2024 को केस दर्ज हुआ था और अर्शिल की डेट ऑफ बर्थ 5 जून 2006 है एक माह पूर्व वह बालिग हो गया था लेकिन उसे नाबालिग लिखाया गया। मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम, 2000 में धारा 6 (1). (1) जहां कोई वित्तीय प्रतिष्ठान ब्याज, बोनस, लाभ या किसी अन्य रूप में वादे के अनुसार किसी लाभ के साथ लेनदेन करता है तो उसे पर केस दर्ज होता है।
बालिग को नाबालिग बताया
इस मामले में अर्शिल पर जब केस दर्ज हुआ तब वह नाबालिग नहीं था। एक महीने पहले ही वह बालिग हो गया था लेकिन इसके बाद भी उसे पर नाबालिग लिखाया गया। जबकि उसका जन्म 5 जून 2006 का था और 18 जुलाई 2024 को यह केस दर्ज हुआ था। बालिग को नाबालिग बताए जाने की जांच भी होना चाहिए।
कंपनी में रुपए लगाने वाले पीड़ित भी आने लगे सामने
पीड़ित पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब तक कई लोग आवेदन दे चुके हैं। जिनका पैसा उसमें फंसा हुआ है और जो अभी तक उन्हें नहीं मिल पाया है। इस मामले को लेकर मोहित सिंह राजपूत मंगलमय परिसर निवासी मालाखेड़ी ने प्रॉफिट बुल संचालक कसीदा बानो और उनके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था । इनकी बहन भी के साथ काम करती थी। यह दोनों रिवर व्यू कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे, लेकिन कोठी बाजार आरसीसी माल में इन्होंने एक ऑफिस खोलकर कंपनी चलाते थे। शेयर मार्केटिंग कंपनी में कई लोगों ने करोड़ों रुपए लगाया था। पुलिस ने बताया कि मोहित राजपूत ने मामला दर्ज कराया था कि उनके साथ 32 लाख 37 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है। प्रॉफिट बुल कंपनी के डायरेक्टर और उसका बेटा शहर के निवेशकों की करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए थे। इस कंपनी में अनेक नामी-गिरामी लोगों ने पैसा लगाया था। आदित्य दुबे ने भी थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। कानूनी कार्यवाही कर पैसा वापस दिलवाने की मांग की है। वहीं सूरज राजपूत ने भी नाबालिग द्वारा पंद्रह लाख रुपए की धोखाधड़ी को लेकर थाने में आवेदन दिया है।
पीड़ितों ने चेक भी दिए , अब परेशान
इस पूरे मामले में पीड़ित सामने आने लगे हैं । इस मामले में राजेश तोलानी ने भी पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई को लेकर आवेदन सौंपा था जिसमें उन्होंने उनकी बेटी से भी लाखों की ठगी हुई। तोलानी ने कहा कि अर्शिल की बहन के साथ उनकी बेटी की मित्रता थी और उन्होंने उसे झांसे में लेकर ढाई लाख रुपए 10 से 15 प्रतिशत लाभ मिलने के झांसा देकर लिए । बेटी ने परिवारजनों से रुपए इकट्ठे करके कंपनी में जमा किए। कुछ लोगों से भी उन्होंने पैसे लेकर जमा करवाए लेकिन लोगों ने उनकी बेटी से चेक ले लिए थे जिसके चलते एक चेक बाउंस भी हो गया है और अब वह हो रहे परेशान हैं। सूत्रों की मानें तो लोगो द्वारा लगाए गए लाख

No comments:
Post a Comment