मतदाता गणना प्रपत्र में आ रही समस्या को देखते हुए मतदाताओं के लिए विशेष शिविर आयोजित
नर्मदा पुरम। नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता गणना प्रपत्र भरने में आ रही समस्या को देखते हुए मतदाताओं की सहायता के लिए विशेष शिविर आयोजित कर लोगों की समस्या का हल कर उन्हें उचित जानकारी दी गई इस अवसर पर ग्वालटोली शिविर में तेजकुंअर सिसोदिया ज्योति मालवीय दीपक सिसोदिया कैलाश यादव कपिल यादव अमित खत्री तुकाराम यादव मोहन श्रीवास्तव यासीन आबिद सुरेंद्र कटारे मुन्नालाल कमलेश बाथरे भंडारी धनराज कटारे आजाद भाटिया पुष्पा मालवीय
हाऊसिंग बोर्ड शिविर में नेता प्रतिपक्ष अनोखी राजोरिया श्याम दुबे देवेंद्र दुबे अतुल जोशी गोपाल परसाई महेंद्र गुजरे मालाखेड़ी शिविर में जागेश यादव प्रकाश यादव विजय यादव सलीम खान आदि ने सहयोग किया कल सोमवार को अजय सैनी के सहयोग से मेनबोर्ड स्कूल के पास शिविर आयोजित किया जाएगा.l

No comments:
Post a Comment