जिले में 925634 मतदाताओं को किया गया डिजिटाइज भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया संशोधित SIR–2026 कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना की मतदाताओं से अपील सभी मतदाता शीघ्र गणना प्रपत्र अपने संबंधित बीएलओ के पास अद्यतन कर जमा करे - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 30 November 2025

जिले में 925634 मतदाताओं को किया गया डिजिटाइज भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया संशोधित SIR–2026 कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना की मतदाताओं से अपील सभी मतदाता शीघ्र गणना प्रपत्र अपने संबंधित बीएलओ के पास अद्यतन कर जमा करे


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जिले में 925634 मतदाताओं को किया गया डिजिटाइज

भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया संशोधित SIR–2026 कार्यक्रम

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना की मतदाताओं से अपील

सभी मतदाता शीघ्र गणना प्रपत्र अपने संबंधित बीएलओ के पास अद्यतन कर जमा करे


नर्मदापुरम/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नर्मदापुरम जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कार्य निरंतर प्रगति पर है। जिले में अब तक कुल 9,61,165 मतदाताओं में से 9,25,634 (96.30%) मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।

विधानसभा सिवनी मालवा में कुल 2,48,509 मतदाताओं में से 2,42,500 (97.58%) का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। विधानसभा होशंगाबाद में 2,26,300 मतदाताओं में से 2,06,085 (91.07%) का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है।  जिसे प्राथमिकता से पूर्ण कराया जा रहा है। विधानसभा सोहागपुर में 2,47,213 मतदाताओं में से 2,46,277 (99.62%) का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है तथा  विधानसभा पिपरिया में 2,39,143 मतदाताओं में से 2,30,772 (96.50%) का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर निर्धारित है। जिन मतदाताओं ने अभी तक अपने प्रपत्र जमा नहीं किए हैं, वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें एवं उसके पूर्व ही आवश्यक जानकारी सही, स्पष्ट और सत्य रूप से भरकर अपने बीएलओ को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से नहीं हटाया जाएगा। केवल मृत, अपात्र एवं दोहरी प्रविष्टियों को हटाकर मतदाता सूची को अद्यतन किया जाएगा, जिससे एक सटीक, त्रुटिरहित एवं पारदर्शी मतदाता सूची सुनिश्चित की जा सके।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा SIR–2026 का संशोधित कार्यक्रम भी जारी किया गया है, जिसके अनुसार गणना पत्रक भरने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025, प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर 2025, दावा-आपत्ति अवधि 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक, दस्तावेज़ सत्यापन 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा द्वारा सभी कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि SIR–2026 की संपूर्ण प्रक्रिया 14 फरवरी 2026 तक संचालित होगी, बीएलओ तीन बार घर-घर जाकर सत्यापन सुनिश्चित करें, 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र भरकर जमा कर सकेंगे, फॉर्म-7 का उपयोग किसी प्रविष्टि को हटाने एवं फॉर्म-8 का उपयोग विवरणों में संशोधन के लिए किया जा सकेगा।एन्यूमरेशन फॉर्म में सही जानकारी देना मतदाता की जवाबदेही है,गलत जानकारी देने पर कार्रवाई संभव होगी।


No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here