स्प्रिंगडेल्स स्कूल ने राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में रचा कीर्तिमान स्कूल बैंड का, रहा शानदार प्रदर्शन, बालक एवं बालिका दोनों टीमों ने जीता प्रथम स्थान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 25 November 2025

स्प्रिंगडेल्स स्कूल ने राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में रचा कीर्तिमान स्कूल बैंड का, रहा शानदार प्रदर्शन, बालक एवं बालिका दोनों टीमों ने जीता प्रथम स्थान


 मनोज सोनी चीफ एडिटर 


स्प्रिंगडेल्स स्कूल ने राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में रचा कीर्तिमान

स्कूल बैंड का, रहा शानदार प्रदर्शन, बालक एवं बालिका दोनों टीमों ने जीता प्रथम स्थान


भोपाल/ नर्मदापुरम। राजधानी स्थित एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग सहित विभिन्न संभागों की कुल सत्रह टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतिस्पर्धा कड़ी थी, परंतु इसी चुनौती के बीच स्प्रिंगडेल्स स्कूल की बालक एवं बालिका दोनों टीमों ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए एक अद्भुत उपलब्धि हासिल की।

विजेता टीमों को भोपाल की महापौर श्रीमती शीला गौर द्वारा सम्मानित किया गया। बच्चों की आँखों में चमक और गर्व का भाव उनके कठिन परिश्रम और समर्पण की सच्ची पहचान बन रहे थे। अब दोनों टीमें गोवा में आयोजित होने वाली आगामी जोनल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित हो गई हैं। इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी यह संदेश दिया है कि लगन और निरंतर अभ्यास किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की सबसे बड़ी कुंजी हैं।

विद्यालय के संचालक डॉ  चटर्जी ने कहा कि बच्चों ने यह साबित कर दिया कि सीमाएँ वही महसूस करता है जो प्रयास करना छोड़ देता है। हमारे विद्यार्थियों ने हर दिन मेहनत की, खुद को बेहतर बनाया और आज हमारा और उनका सपना सच हो गया है।  विश्वास है कि गोवा में विभिन्न राज्यों के बीच होने वाली जोनल प्रतियोगिता में भी ये टीमें अपनी क्षमता का श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।”प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को हृदय से बधाई देते हुए यह प्रेरक संदेश दिया कि हर सफलता के पीछे अनुशासन, धैर्य और विश्वास की ताकत होती है। बच्चों का यह प्रदर्शन भविष्य में और ऊँचाइयाँ छुएगा।”इस उपलब्धि ने विद्यालय परिसर में उत्साह और गर्व का वातावरण बना दिया है।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here