नागरिकों की समस्याओं के समाधान में अधिकारी दिखाएं संवेदनशीलता और तत्परता : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना कलेक्टर ने 89 आवेदनकर्ताओं की समस्या का किया समाधान जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों को जारी किए जाए नोटिस - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 25 November 2025

नागरिकों की समस्याओं के समाधान में अधिकारी दिखाएं संवेदनशीलता और तत्परता : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना कलेक्टर ने 89 आवेदनकर्ताओं की समस्या का किया समाधान जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों को जारी किए जाए नोटिस


 मनोज सोनी चीफ एडिटर 


नागरिकों की समस्याओं के समाधान में अधिकारी दिखाएं संवेदनशीलता और तत्परता : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

कलेक्टर ने 89 आवेदनकर्ताओं की समस्या का किया समाधान

जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों को जारी किए जाए नोटिस


नर्मदापुरम/ मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा की अधिकारी जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याओं के समाधान किए जाने में तत्परता दिखाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने कुल 89 आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण में संवेदनशीलता के साथ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों को संधारित करते हुए उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि आवेदकों को समय पर राहत प्रदान की जा सके।

झूलते विद्युत तारों को किया जाए व्यवस्थित

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए उनके उचित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान चांदला ग्राम के निवासी श्री कन्हैया लाल अहिरवार द्वारा कृषि भूमि के ऊपर से झूलते हुए विद्युत तारों की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उनके कृषि भूमि के ऊपर से 11 केवी के विद्युत तार झूल रहे है जिससे कि फसल की बोवनी और अन्य कृषि कार्य में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने जेई एमपीईबी को निर्देश दिए कि मौका स्थल पर पहुंच कर लाइन की जांच कर समस्या का उचित निराकरण करें।

सेवानिवृत्त उपयंत्री को एरियर राशि का भुगतान किए जाने के निर्देश

जल संसाधन के सेवानिवृत उपयंत्री महेश राय द्वारा एरियर राशि के भुगतान न होने संबंधी आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने ईई जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया कि आगामी एक सप्ताह में संबंधित व्यक्ति की समस्या का उचित समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा उन्हें नियम अनुसार मिलने वाली एरिया राशि का भुगतान किया जाए।

सीमांकन एवं जल निकासी की समस्याओं का किया समाधान

इसी प्रकार एक अन्य आवेदनकर्ता श्रीराम अग्रवाल की सीमांकन संबंधी समस्या का समाधान करते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार नर्मदापुरम को निर्देश दिए की निर्धारित तिथि से पूर्व मौका स्थल पर पहुंच कर सीमांकन करवाए। इसी प्रकार उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तहसीलदार डोलरिया को ग्राम मिसरोद निवासी संतोष गौर की समस्या जिसमें उन्होंने उनके कृषि भूमि में गंदे पानी के इकट्ठा होने की समस्या के संबंध में आवश्यकता अनुसार जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं जाने हेतु निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने अन्य आवेदनकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे, अपर कलेक्टर श्अनिल जैन सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here