मनोज सोनी चीफ एडिटर
रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का अधिकारियों ने लिया जायजा
एके एन न्यूज सोहागपुर/ नर्मदा पुरम। जवाहरलाल स्मृति नेहरू महाविद्यालय युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का जायजा मेला प्रभारी सुश्री प्रियंका भलावी अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर एवं एसडीओपी संजू चौहान सोहागपुर ने जायजा लिया। जिसमें सुश्री प्रियंका भलावी अनुविभागीय अधिकारी ने धर्मेश तिवारी प्लेसमेंट असिस्टेंट रोजगार कार्यालय से चर्चा के दौरान समस्त मेले के संपूर्ण कार्य एवं व्यवस्था के बारे में बात की एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंद कुमार नीखरा उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment