युवाओं को बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क करना एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना एनसीसी कैडेट्स को साइबर जागरूकता प्रशिक्षण दिया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 25 November 2025

युवाओं को बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क करना एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना एनसीसी कैडेट्स को साइबर जागरूकता प्रशिक्षण दिया


एके एन न्यूज नर्मदा पुरम 


युवाओं को बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क करना एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना 

एनसीसी कैडेट्स को साइबर जागरूकता प्रशिक्षण दिया 


 नर्मदापुरम। एनसीसी कैडेट्स को साइबर जागरूकता के संबंध में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क करना एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना था।

प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को निम्न प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी गई। कभी भी किसी व्यक्ति के साथ अपना ओटीपी साझा न करें।अपनी बैंकिंग/व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को फोन पर न दें। किसी प्रकार के SIR फॉर्म एपीके फाइल डाउनलोड ना करें व संदिग्ध कॉल पर कोई जानकारी साझा न करें।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में टू-स्टेप वेरिफिकेशन तथा अन्य प्राइवेसी सेटिंग्स का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।यह स्पष्ट किया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं होती। यदि कोई व्यक्ति डिजिटल अरेस्ट के नाम पर वीडियो कॉल करके धमकाता है या पैसों की मांग करता है, तो तुरंत इसकी शिकायत करें। शिकायत हेतु उपलब्ध माध्यम—

📞 राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन: 1930

🌐 cybercrime.gov.in

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में साइबर सेल नर्मदापुरम से आरक्षक संदीप यदुवंशी एवं प्रशांत राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 300 एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता की और साइबर सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here