मनोज सोनी एडिटर
हर्ष का मध्य प्रदेश हैंडबॉल टीम में हुआ चयन
नर्मदापुरम। समेरिटेंस इंग्लिश मिडियम हायर सेकेंडरी नर्मदापुरम के छात्र हर्ष गौर का चयन कर्नाटक में चल रही 17 वर्ष बालक राष्ट्र स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश दल में हुआ है। यह प्रतियोगिता दिनांक 25 नवंबर से 29 नवंबर तक कर्नाटक में आयोजित की जा रही है।
इस उपलब्धि पर समेरिटेंस शाला की संचालन समिति सदस्यों, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, डॉ. सचिन खम्परिया, विनोद कुमार साहू,ऑस्कर एरिन मोजेस, विक्रांत खम्परिया, राजेन्द्र रघुवंशी, वैशाली तिवारी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

No comments:
Post a Comment