सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर गुजरात से निकलने वाली यूनिटी मार्च राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होंगे नर्मदापुरम के विशाल दीवानव देशभर के सिर्फ 150 युवाओं को ही यात्रा में शामिल होने का मिला है मौका - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 24 November 2025

सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर गुजरात से निकलने वाली यूनिटी मार्च राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होंगे नर्मदापुरम के विशाल दीवानव देशभर के सिर्फ 150 युवाओं को ही यात्रा में शामिल होने का मिला है मौका


 मनोज सोनी एडिटर एकेएन न्यूज 


सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर गुजरात से निकलने वाली यूनिटी मार्च राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होंगे नर्मदापुरम के विशाल दीवानव

देशभर के सिर्फ 150 युवाओं को ही यात्रा में शामिल होने का मिला है मौका


नर्मदापुरम। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम और केंद्रीय खेल मंत्रालय "माई भारत" के माध्यम से देश भर में राष्ट्रीय गौरव की भावना नागरिक जुड़ाव और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी सरदार@150 यूनिटी मार्च का आयोजन कर रहा है। 

राष्ट्रीय पदयात्रा 26 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के पैतृक निवास करमसद से आरंभ होगी और 6 दिसंबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर संपन्न होगी। 11 दिनों में इस दौरान लगभग 190 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री, राज्यपाल, राज्य के मंत्री और सांसद प्रतिदिन पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने व्यक्तियों को इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

इस पदयात्रा में नर्मदापुरम के युवा विशाल दीवान भी शामिल होंगे। श्री दीवान का चयन केंद्रीय खेल मंत्रालय ने किया है। पूरे देश से 150 युवा ही इस राष्ट्रीय यात्रा में शामिल हो रहे है। मध्य प्रदेश से सिर्फ चार युवाओं का ही चयन हुआ है जिसमें विशाल दीवान नर्मदापुरम से एकमात्र प्रतिभागी है जो इस राष्ट्रीय यात्रा में शामिल होंगे। युवा विशाल आज शाम गुजरात के करमसद के लिए रवाना होंगे। यात्रा में शामिल होने जा रहे विशाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय यात्रा में प्रतिदिन केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया व खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे भी युवाओं के साथ पूरी यात्रा में युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। 

साथ ही प्रतिदिन केंद्रीय व गुजरात प्रदेश के  कैबिनेट मंत्री, दिग्गज हस्तियां और राष्ट्रीय नेता-सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और विरासत से प्रेरित दस विषयों पर सरदार सभाओं में व्याख्यान देंगे। वहीं इस पद यात्रा में शामिल लोग हर दिन 15 से 18 किलोमीटर पैदल चलेंगे। युवा विशाल दीवान को इस यात्रा के लिए नर्मदापुरम के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों ने बधाई शुभकामनाएं दी है।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here