एनसीसी बटालियन एवं एन. सी.सी.अधिकारी कैडेट के प्रशिक्षण में निभाएं अहम भूमिका - ब्रिगेडियर
रिखे
नर्मदापुरम -13 एमपी बटालियन एनसीसी नर्मदापुरम द्वारा दिनांक 19 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक संचालित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण आज भोपाल ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आशीष रिखे ने किया, सर्वप्रथम ब्रिगेडियर आशीष रिखे की अगवानी 13 एमपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एस पी सिंह, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार, सूबेदार मेजर जी बी सिंह के द्वारा की गई।
तत्पश्चात एनसीसी कैडेट के द्वारा भोपाल ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आशीष रिखे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत ब्रिगेडियर आशीष रिखे के द्वारा बटालियन के सहयोगी एनसीसी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया, तत्पश्चात कमान अधिकारी 13 एमपी बटालियन एनसीसी कर्नल एस.पी सिंह ने बटालियन की वार्षिक गतिविधियों के साथ साथ संचालित कैंप एवं ट्रेनिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी ने उन्हें दी।
ब्रिगेडियर आशीष रिखे ने आशा व्यक्त की 13 एम पी बटालियन एन सी सी नर्मदापुरम के द्वारा संचालित कैंप में सम्मिलित कैडेट्स उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त कर बटालियन के आदर्शो को आगे बढ़ाएंगे, निरीक्षण के दौरान यूनिट की कार्यप्रणाली एवं सहयोगी एन सी सी अधिकारियों की भूमिका की सराहना की, अपने निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर आशीष रिखे ने कैंप में संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं विभिन्न ट्रेनिंग एरिया, कैडेट्स डायनिंग एरिया, एवं कूक हाउस, फायरिंग रेंज, का भी निरीक्षण किया इस दौरान "एक भारत श्रेष्ठ भारत" थीम पर आधारित फ्लैग एरिया का भी ब्रिगेडियर के द्वारा निरीक्षण किया गया। जहां उन्हें कैडेट के द्वारा उन्हें ब्रीफिंग की गई से इस दौरान कैडेट से चर्चा करते हुए ब्रिगेडियर आशीष रिखे ने चर्चा करते हुए कैडेट्स को लगन से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं को सैन्य सेवाओं के लिए खुद को योग्य एवं प्रोफेशनल बनाने का आह्वान किया, इस दौरान थर्ड ऑफिसर शेख कमर की रैंक सेरिमनी भी की गई, निरीक्षण के दौरान फर्स्ट ऑफिसर जयकुमार वर्मा सेकंड ऑफिसर संतोष रघुवंशी सेकंड ऑफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव थर्ड ऑफिसर महेश यादव थर्ड ऑफिसर देव कुमार थर्ड ऑफिसर सत्यनारायण कुशवाह सूबेदार राजवीर सिंह सूबेदार राकेश सिंह एवं बी एच एम पूरन मिश्रा उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment