मनोज सोनी एडिटर
स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने
स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कर मनाया एनसीसी स्थापना दिवस
नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान और वृक्षारोहण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कैडेटों ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया एवं विवेकानन्द घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।
एनसीसी के कैडेटों ने स्वच्छता अभियान के दौरान विवेकानन्द घाट पर साफ सफाई की एवं एकत्र किए कचरे को नगर पालिका के बड़े डस्टबीन में एकत्र किया और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। कैडेट्स द्वारा स्कूल परिसर में कनेर के पौधों लगाए गए और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर डॉ आशीष चटर्जी एवं प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने कैडेट्स को एनसीसी दिवस की बधाई दी एवं एनसीसी दिवस के अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान और वृक्षारोहण कार्यक्रम ने हमारे छात्रों को समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया है। हम एनसीसी कैडेटों के इस प्रयास की सराहना करते हैं और उन्हें आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं।" इस अवसर पर एनसीसी थर्ड ऑफिसर शेख कमर, गर्ल्स सीटीओ देविका तिवारी, एनसीसी सहायक मनोज मालवीय ने भी कैडेट्स के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की एवं कैडेट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments:
Post a Comment