मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने फावड़े से निकाले फूल माला और मलबा, सीढ़ियों पर जमी काई हटाई
रविवार को की चित्रगुप्त घाट पर की साफ सफाई
नर्मदा पुरम।अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा स्थानीय चित्रगुप्त घाट पर रविवार को घाट पर सफाई अभियान चलाया गया । घाट के किनारे से मलबा, फूल माला व अन्य सामग्री फावड़े से निकालकर एकत्रित की गई। कचरे को एक जगह इकट्ठा कर डस्टबिन में डाला गया। घाट के किनारे जमी काई को भी निकाला गया । बाहर से आने वाले श्रद्धालु और नर्मदा में स्नान करने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो क्योंकि काई से स्नान के दौरान पांव फिसल जाता है। वहीं घाट के किनारे से फूल माला अन्य सामग्री को भी फावड़े से इकट्ठा कर निकाल कर बाहर इकट्ठा किया गया । इस अवसर पर प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा , मातृशक्ति जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा, प्रीती खरे ,लालता प्रसाद, राजेंद्र श्रीवास्तव, मनोज वर्मा ,सीबी खरे सहित अनेक लोग मौजूद थे।
मां नर्मदा को सुंदर रखना है, सब करें सहयोग, विश्व प्रसिद्ध हों घाट हमारे
इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत नर्मदा के किनारे जमे कचरे को फूल माला को अन्य सामग्री को निकाला गया । श्री वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा हम सब की जीवन दायिनी है। हम सबका कर्तव्य है मां को सुंदर और स्वच्छ रखना है। मां नर्मदा के दर्शन से ही फल की प्राप्ति होती है । नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए समाज के अन्य वर्ग के लोगों को भी आगे आना चाहिए और नर्मदा किनारे साफ सफाई अभियान में शामिल होकर इस अभियान को और आगे बढ़ना चाहिए। मां नर्मदा का यह घाट पूरे विश्व में जाना और पहचाना जाता है हमारी पहचान सेठानी घाट जो की प्रसिद्ध घाट है । इसके आसपास बने सभी घाट प्रसिद्ध है। हमारा सबका कर्तव्य है कि घाट को सुंदर और स्वच्छ बनाना है। नर्मदापुरम का नाम प्रदेश में नहीं देश में भी रोशन करना है। स्वच्छता हमारा सब नारा है घाट को सुंदर बनाना है। नर्मदापुरम को नंबर वन बनाना है। इसलिए सभी नागरिकों से श्री वर्मा ने अपील की है कि घाट के इस स्वच्छता अभियान में आगे आकर नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाना है
बैंक की सेवा निवृत अधिकारी विजय वर्मा ने भी कहा कि नर्मदा हम सब की जीवन दायिनी है। हम सब का कर्तव्य मां को सुंदर और और अच्छा बनाएं । स्वच्छता अभियान का यह कार्य अनुकरणीय है। समाज द्वारा यह कर निरंतर किया जा रहा है। आज स्वच्छता अभियान को 3 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। लगातार अखिल भारतीय के समाज स्वच्छता अभियान के माध्यम से नर्मदा के किनारे जम गंदगी पूरा को साफ करते हैं । इस योगदान में हम सबको मिलकर साथ देना चाहिए ।


No comments:
Post a Comment