मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य का अतिरिक्त तहसीलदार ने किया निरीक्षण
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 137-होशंगाबाद में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR-2025) का कार्य निरंतर प्रगति पर है।
इसी क्रम में अतिरिक्त तहसीलदार शक्ति श्री तोमर ने मतदान केंद्र क्रमांक 77, 79, 114, 115 एवं 118 का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ से मैपिंग कार्य, ई-एफ फार्म वितरण, तथा बीएलओ एप में फार्म की प्रविष्टि संबंधी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने स्वयं मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें SIR पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया से अवगत कराया तथा बीएलओ को सहयोग प्रदान करने की अपील की। अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो तथा मैपिंग और ई-एफ फार्म वितरण का कार्य समय पर पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर निर्वाचन प्रभारी अमित श्रीवास्तव एवं सहायक निर्वाचन प्रभारी गणेशराम मेहरा भी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment