मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदापुरम जिले में कांग्रेस हो रही है मजबूत, आगामी चुनावों में सुधरेगा प्रदर्शन
पचमढ़ी शिविर की सफलता के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष पांडेय ने राज्यसभा सांसद तनख़ा से की मुलाकात
इटारसी। बीते दिनों पचमढ़ी में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद जिले में कांग्रेस संगठित हो रही है। वरिष्ठ और युवा कांग्रेसी मिलकर संगठन को पुनः मजबूती देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। आगामी चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी हद तक सुधरेगा और कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। उक्त बातें जिलाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने रविवार को राजधानी नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तनख़ा से मुलाकात के दौरान कही। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता रमेश के साहू भी उपस्थित रहे।
मुलाकात के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पांडेय एवं अधिवक्ता श्री साहू ने प्रदेश एवं जिले से जुड़े विभिन्न गंभीर विषयों पर चर्चा हुई। श्री पांडेय ने कहा कि पचमढ़ी शिविर के बाद कर्मठ कार्यकर्ताओं को अब उनकी जिला बॉडी में जल्द स्थान मिलने वाला है। मुलाकात के दौरान मप्र में राजनीतिक हलचल एवं नर्मदापुरम जिले में कांग्रेस की गतिविधियों से अवगत कराते हुए जिलाध्यक्ष पांडेय ने उन्हें इटारसी आगमन के लिए निमंत्रण भी दिया। अधिवक्ता रमेश के साहू ने नरसिंहपुर जिले में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीत घोषी के विषय पर भी गहन चर्चा की। जिन्हें विवादित पोस्ट के कारण दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। चर्चाओं के दौरान सांसद तनखा ने जिलाध्यक्ष पांडेय को दोबारा पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़कर चलने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव दिए। यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी

No comments:
Post a Comment