मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवकांत गुड्डन पांडेय के मार्गदर्शन में
जिले में कांग्रेसजन S.I.R मतदाता पूनरीक्षण कार्य को लेकर सक्रिय
जगह-जगह लगाए जा रहे हैं जिला कांग्रेस द्वारा शिविर*
इटारसी। जिला कांग्रेस कमेटी शिवाकांत गुड्डन पांडेय के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम जिले में कांग्रेसजन S.I.R मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर सक्रिय हो गए हैं जिले में कांग्रेस जन अपने-अपने क्षेत्र में शिविर लगाकर मतदाताओं का सहयोग कर रहे हैं। जिन मतदाताओं को फॉर्म भरने में कठिनाई हो रही है वह कांग्रेस जनों के पास पहुंचकर शिविर में अपना फार्म भरवा रहे हैं कांग्रेस के जांबाज सिपाही पूरे जिले में अपनी सक्रियता निभा रहे हैं। इसी कड़ी में इटारसी शहर के आज वार्ड क्रमांक 34 चयन कॉलोनी आटा चक्की के पास तीन बांग्ला चेतन नगर में शिविर लगाकर मतदाताओं के फॉर्म भरे गए इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार, इटारसी शहर के S.IR प्रभारी शेख रमजान, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बाबू चौधरी ,पार्षद अंजलि कलोसिया, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र मालवीय, प्रमोद कलोसिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम सेन अनूप गांचले, पूर्व एल्डरमैन पार्षद अनिल बस्तरवार, पूर्व पार्षद लखन राठौर ,नारायण गौर ,संतोष बामने, अजय पटेल, कन्हैया लाल बामने, पूर्व नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नसीम खान, कृष्णा चौधरी, अरुण हरिदास, आदि कांग्रेस से उपस्थित थे वहीं पिपरिया मे S.I.R प्रभारी सुधा सिलावट महेश पटेल फहीम अब्दुल्ला ,मटकुली से राधे पटेल ,नरेंद्र दुबे उदय राजपूत ,पचमढ़ी में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शुक्ला एवं उजेफा बोरा, सिवनी मालवा में नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा राजेंद्र रघुवंशी देवेंद्र रघुवंशी देवेंद्र पिंटू भैया ,न्यू याड क्षेत्र में मुकेश यादव राकेश चंदेले चंद्रकांत बहारे पहलाद आठनेरे बनखेड़ी में दुर्गेश बेलवंशी, माखन नगर में अमृत बिंदु डेरिया, अरुण तिवारी, संजय गिल्ला, द्वारका प्रसाद चौधरी, जाहिद खान हटवास दिलीप कुशवाहा, मोहन कुशवाहा सहित कांग्रेस के जांबाज सिपाही को योगदान दे रहे हैं जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार ने बताया की इसी क्रम में 24 नवंबर इटारसी शहर के वार्ड क्रमांक 12 नई गरीबी लाइन गुरुद्वारा चौराहा के सामने दोपहर 12:00 से 3:00 तक जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा शिविर लगाया जाएगा वार्ड क्रमांक 12 के सभी सम्मानित कांग्रेस जनों से निवेदन है कि दोपहर 12:00 गुरुद्वारा चौराहा नई गरीबी लाइन पर उपस्थित होने की कृपा करें जो भी मतदाताओं को फॉर्म भरने में कठिनाई हो रही है वह शिविर में आकर कांग्रेस जनों से अपने फार्म भर सकते हैं।

No comments:
Post a Comment