अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने घाट और फर्श से हटाई गंदगी, परिसर हुआ चकाचक समाज के लोगों ने कहा सभी आएं साथ चलाएं अभियान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 23 November 2025

अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने घाट और फर्श से हटाई गंदगी, परिसर हुआ चकाचक समाज के लोगों ने कहा सभी आएं साथ चलाएं अभियान


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने घाट और फर्श से हटाई गंदगी, परिसर हुआ चकाचक 

समाज के लोगों ने कहा सभी आएं साथ चलाएं अभियान 


नर्मदा पुरम। शहर के  चित्रगुप्त घाट पर रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा घाट के किनारे और फर्श पर साफ सफाई की गई । नर्मदा नदी के किनारे से कचरा कूड़ा निकाला गया और कचरे को डस्टबिन में डाला गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति एवं प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा ने कहा कि नर्मदा हम सब की जीवनदायनी है । हम सब का कर्तव्य है मां को सुंदर और स्वच्छ बनाएं और इस स्वच्छता के अभियान में हर समाज के व्यक्ति को आना चाहिए जिससे हम नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बना सके और हम नर्मदापुरम को नंबर वन बना सकें । 

मंजू श्रीवास्तव, प्रीति खरे,सुमन वर्मा, ज्योति वर्मा, जानकी , अदिति वर्मा, अनीता वर्मा, सी बी खरे, मनोज वर्मा, अभय वर्मा, केशव देव वर्मा, विजय वर्मा, लालता प्रसाद, आदित्य आदि मौजूद थे। इस मौके पर सुमन वर्मा ने कहा कि नर्मदा में गंदगी नहीं डालें।   नर्मदा में मछली वह अन्य जीव इसका सेवन करें उसे खाएं इसलिए आटे की लोई डालें।  

 जिससे नर्मदा में जो मछलियां है उन्हें अच्छा भोजन मिल सके । इस मौके पर मनोज वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा हमारे जीवन दायिनी है। घाटों को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है यह हमारे शहर की पहचान है। सभी संगठनों को आगे आना चाहिए और साफ सफाई करना चाहिए। नर्मदा एक पवित्र नदी है दर्शन मात्र से ही लोगों को पुण्य मिलता है। यह कल कल बहती रहे ऐसा प्रयास हमें करना चाहिए।

नर्मदा के किनारे से बड़े कचरे को डस्टबिन में डाला गया। मनोज वर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान का यह कार्य पुनीत कार्य अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृ शक्ति द्वारा निरंतर विकास दो वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है । इसके लिए सभी सामाजिक मातृशक्ति और इस पुण्य कर में उपस्थित होने वाले सभी स्थानीय नागरिक को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे भी आज स्वच्छता अभियान में सफाई करने मां नर्मदा के मौका मिला में अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here