मनोज सोनी एडिटर
पुलिस ने साइबर जागरूकता और महिला सुरक्षा कार्यक्रम किया आयोजित
नर्मदापुरम। पुलिस द्वारा 'मुस्कान' अभियान के तहत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पवारखेड़ा में एक साइबर जागरूकता और महिला सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा (भापुसे) ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें साइबर अपराधों, सोशल मीडिया के खतरों और महिला हेल्पलाइन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।नर्मदापुरम पुलिस द्वारा 'मुस्कान' अभियान के तहत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
24 नवंबर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे 'मुस्कान' अभियान के तहत, थाना देहात के अंतर्गत आने वाले पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पवारखेड़ा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और पुलिस सेवाओं के बारे में जागरूक करना था।
पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा (भापुसे) ने बच्चों को संबोधित किया और उन्हें साइबर अपराधों एवं उनसे सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों पर विशेष जोर दिया।
*सोशल मीडिया सावधानी*: छात्रों को सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते समय सावधानी बरतने और अपनी निजी जानकारी (प्राइवेट डिटेल्स) साझा न करने की सलाह दी गई।
*व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा*: ऑनलाइन चैटिंग के दौरान किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भ्रमित किए जाने या जानकारी मांगने पर सतर्क रहने को कहा गया।
*फोटो और पता साझा न करें*: अपने, अपने माता-पिता या परिवार के सदस्यों के ऑनलाइन फोटोग्राफ या व्यक्तिगत पता (पर्सनल एड्रेस) अपलोड न करने की हिदायत दी गई।
*ऑनलाइन गेमिंग*: ऑनलाइन मोबाइल गेमिंग में कॉइन्स या पैसे खर्च कर गेम न खेलने की सलाह दी गई, विशेषकर यूपीआई/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से।
*हेल्पलाइन नंबर*: छात्रों को महत्वपूर्ण सरकारी हेल्पलाइन नंबरों, जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर, साइबर जागरूकता नंबर 1930 और आपातकालीन पुलिस सेवा डायल 112 के बारे में जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने स्वयं छात्रों से साइबर और पुलिस से संबंधित प्रश्न पूछे, जिसके छात्रों ने उत्साहपूर्वक सही जवाब दिए। सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। छात्रों ने भी पुलिस अधीक्षक से डायल 112 और साइबर सुरक्षा संबंधी प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने उत्तर देकर बच्चों को जागरूक किया।
यह कार्यक्रम 'मुस्कान' अभियान के तहत नर्मदापुरम पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग और जागरूकता पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक (एसपी) नर्मदापुरम साई कृष्णा (भापुसे) ,एसडीओपी नर्मदापुरम जितेंद्र पाठक,पीएम श्री स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री उमा, थाना देहात उप-निरीक्षक मोनिका गौर, एवं प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा श्रीमती काव्य दुबे श्रीमती अफाक जहां खान शारीरिक शिक्षक शिक्षिका प्रतिभा सोमकुमार सुनील अहिरवार तथा बी एल विश्वकर्मा कार्यालय अधीक्षक तथा सभी स्टाफ मौजूद थे विद्यालय के अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं एवं 200 से अधिक छात्र छात्राएं भी मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment