नगरीय क्षेत्र में मतदाता गहन पुनरीक्षण का शतप्रतिशत कार्यपूर्ण करने पर बीएलओ श्वेता मुदगल और सहायक कर्मचारी शैलेंद्र साहू सम्मानित
एसडीएम जय सोलंकी और सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित
नर्मदापुरम्। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। नगरपालिका क्षेत्र के बालागंज आजाद वार्ड स्थित मतदान केंद्र भाग क्रमांक 46 में 787 मतदाताओं की सूची शतप्रतिशत पूर्ण करने पर बीएलओ श्वेता मुदगल एवं सहायक कर्मचारी शैलेंद्र साहू का एसडीएम जय सोलंकी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा पुष्पमाला से सम्मान किया गया।
एसडीएम जय सोलंकी ने बीएलओ और सहायक कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने बीएलओ को कहा कि कार्य तेजगति से बिना किसी दबाव के करें। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया है कि आपके क्षेत्र के बीएलओ को सही जानकारी दें। चालू मोबाइल नंबर ही फार्म में एड करें। जिससे कि जरूरत के दौरान आपसे जानकारी से संबंधित बात की जा सके।
बीएलओ और सहायक कर्मचारी को सम्मानित करने के दौरान नगरीय क्षेत्र की नोडल अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, सहायक नोडल अधिकारी कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी, सहायक सुनील राठौर, गौरव वर्मा सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment