जारी किए गए नजूल पट्टों को ऑनलाइन अपलोड करने की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ करें: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना* *राहत प्रकरणों में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी स्वीकार्य नहीं की जाएगी* *राजस्व न्यायालय का व्यवस्थित एवं नियमित संचालन सुनिश्चित करें एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार* *कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय एवं तहसीलदार कार्यालय इटारसी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश* *कोई भी राजस्व प्रकरण न रहे अपंजीकृत, आरसीएमएस पर रीडर आईडी एवं पीठासीन अधिकारी आईडी पर मामले ना रखें लंबित* *पुराने अभिलेख को अभिलेखागार में शिफ्ट किया जाए, कार्यालय को भी स्वच्छ साफ एवं व्यवस्थित रखें* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 27 November 2025

जारी किए गए नजूल पट्टों को ऑनलाइन अपलोड करने की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ करें: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना* *राहत प्रकरणों में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी स्वीकार्य नहीं की जाएगी* *राजस्व न्यायालय का व्यवस्थित एवं नियमित संचालन सुनिश्चित करें एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार* *कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय एवं तहसीलदार कार्यालय इटारसी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश* *कोई भी राजस्व प्रकरण न रहे अपंजीकृत, आरसीएमएस पर रीडर आईडी एवं पीठासीन अधिकारी आईडी पर मामले ना रखें लंबित* *पुराने अभिलेख को अभिलेखागार में शिफ्ट किया जाए, कार्यालय को भी स्वच्छ साफ एवं व्यवस्थित रखें*


 मनोज सोनी चीफ एडिटर 


*जारी किए गए नजूल पट्टों को ऑनलाइन अपलोड करने की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ करें: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना*

*राहत प्रकरणों में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी स्वीकार्य नहीं की जाएगी*

*राजस्व न्यायालय का व्यवस्थित एवं नियमित संचालन सुनिश्चित करें एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार*

*कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय एवं तहसीलदार कार्यालय इटारसी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश*

*कोई भी राजस्व प्रकरण न रहे अपंजीकृत, आरसीएमएस पर रीडर आईडी एवं पीठासीन अधिकारी आईडी पर मामले ना रखें लंबित*

*पुराने अभिलेख को अभिलेखागार में शिफ्ट किया जाए, कार्यालय को भी स्वच्छ साफ एवं व्यवस्थित रखें*


एके एन न्यूज नर्मदापुरम। कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना ने इटारसी पहुंचकर एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण कर कर्यालयीन व्‍यवस्‍था एवं राजस्‍व रिकार्ड का जायजा लिया। उन्‍होनें स्‍वयं अलमारियों से फाईलों को निकालकर पुराने राजस्‍व प्रकरणों का अवलोकन किया साथ ही कंप्‍यूटर पर आरसीएमएस पोर्टल पर रीडर एवं पीठासीन अधिकारी की आईडी चैक कर लंबित दर्ज एवं लंबित प्रकरण की जांच की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने एसडीएम इटारसी को निर्देशित किया कि नजूल नवीनीकरण से संबंधित जिले से प्राप्त अनुमोदित प्रकरणों में राशि जमा होने के पश्चात संबंधित हितग्राहियों को इसकी सूचना अनिवार्य रूप से प्रदान की जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जारी किए जा चुके नजूल पट्टों को ऑनलाइन अपलोड करने की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ की जाए। उन्होंने कहा कि पट्टों से संबंधित विवाद प्रायः रिकॉर्ड दर्ज न होने अथवा अद्यतन जानकारी उपलब्ध न होने के कारण उत्पन्न होते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए एक प्रभावी प्रक्रिया विकसित कर सभी नजूल पट्टों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपडेट किया जाए।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आरसीएमएस पोर्टल पर रीडर एवं पीठासीन अधिकारी की आईडी का स्वयं अवलोकन करते हुए दर्ज एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा में रीडर एवं पीठासीन अधिकारी की आईडी पर कई प्रकरण लंबित पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में रीडर की आईडी पर प्रकरण लंबित न रखे जाएं। प्रकरण दर्ज होते ही उन्हें शीघ्र आगामी कार्यवाही हेतु पीठासीन अधिकारी की आईडी पर शिफ्ट करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पीठासीन अधिकारी की आईडी पर प्रकरण प्राप्त होने के उपरांत उसमें शीघ्र कार्रवाई संपादित की जाए। निरीक्षण के दौरान नजूल मामलों से संबंधित कुछ प्रकरण अपंजीकृत पाए गए। जिस पर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि नजूल संबंधित कोई भी प्रकरण अपंजीकृत ना रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी अपंजीकृत मामलों को दर्ज कर शीघ्र उनमें आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी भी समस्त प्रकरणों को यथाशीघ्र स्वीकार कर उन पर नियमानुसार आगामी कार्यवाही करें। साथ ही वर्तमान में रीडर आईडी से सभी लंबित प्रकरणों को तत्काल पीठासीन अधिकारी की आईडी पर भेजा जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि राहत प्रकरणों में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी स्वीकार्य नहीं होगी।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने दांडिक एवं आपराधिक मामलों के प्रकरण भी निकलवाकर उनका अवलोकन किया। लंबित आपराधिक प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु एसडीएम एवं संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में एसडीओपी एवं थाना प्रभारी (टीआई) से समन्वय कर मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।  कलेक्टर द्वारा इटारसी पहुंचकर एसडीएम कार्यालय, तहसील  तहसील कार्यालय, नायब तहसीलदार कार्यालय एवं राजस्व रिकॉर्ड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में संधारित अभिलेखों, राजस्व प्रकरणों और न्यायालयीन कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एसडीएम एवं तहसीलदार के अनुमोदन उपरांत समस्त दस्तावेजों पर रीडर अधिकारियों के हस्ताक्षर सुनिश्चित करवाएं। किसी भी रिकॉर्ड पर हस्ताक्षर न होने की स्थिति से बचने के लिए सभी दस्तावेजों का क्रॉस-चेक किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। उन्होंने कार्यालय में रखे अभिलेखों के बस्तों से विभिन्न राजस्व प्रकरण निकलवाकर उनकी जांच की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार केसला को निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालय का संचालन केसला तहसील मुख्यालय पर ही किया जाए। इटारसी क्षेत्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए ही इटारसी मुख्यालय पर कोर्ट लगाई जाए, जबकि केसला (टप्पा तहसील) अंतर्गत अन्य सभी क्षेत्रों के मामलों की सुनवाई केसला मुख्यालय पर सुनिश्चित की जाए। साथ ही केसला एवं इटारसी तहसील में कोर्ट संचालन के दिन निर्धारित कर इसकी सूचना चस्पा कराने के निर्देश भी दिए गए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कलेक्टर ने नायब तहसीलदार न्यायालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधूरी कार्यवाही की स्थिति में रीडर को मार्गदर्शन देते हुए निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में पक्षकारों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है, उन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इटारसी तहसील अंतर्गत सीमांकन प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन मामलों का शीघ्र निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

नायब तहसीलदार कार्यालय में अपंजीकृत मामले पाए जाने पर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि कोई भी राजस्व प्रकरण अपंजीकृत न रखा जाए। सभी प्रकरणों का विधिवत पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नव-नियुक्त कर्मचारियों को मार्गदर्शन देते हुए निर्देश दिए कि वे अपनी शाखा की अलमारियों में रखे समस्त अभिलेखों की जांच करें तथा कोई भी प्रकरण अपंजीकृत पाए जाने पर उसे तुरंत दर्ज करें। उन्होंने कहा कि कार्य करते समय अनावश्यक दबाव में न आएं, बल्कि फोकस्ड और सुव्यवस्थित तरीके से कार्य करें।

कलेक्टर ने नायब तहसीलदार कार्यालय के रीडर को एक सप्ताह के भीतर समस्त अभिलेखों की जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने अभिलेखों को व्यवस्थित रूप से अभिलेखागार में शिफ्ट करने, कार्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने, अभिलेखों के संरक्षण हेतु प्रयोग में आने वाली अलमारियों का रंग-रोगन कराने तथा कार्यालय परिसर में भी उचित रंग-रोगन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम निलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here